बिहार न्यूज़ लाइव अररिया डेस्क: भरगामा प्रखंड स्थित महर्षि मेही आवासीय विद्यालय रधुनाथपुर से सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में 14 छात्र एवं छात्रा उत्तीर्ण होने से क्षेत्र के बुद्धिजीवियों,अभिभावकों सहित ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है।
महर्षि मेही आवासीय विद्यालय के प्राचार्य सत्यनारायण यादव ने बताया विद्यालय से सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में कुल 16 छात्र भाग लिए। जिसमें 14 छात्र ने सफलता का परचम लहराया है। सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण हुए छात्र का नाम रमन कुमार,पीयुष कुमार,आशीष कुमार,लव कुमार,कुश कुमार,कुमार दिव्यांशु,ऋषभ कुमार,प्रियांशु कुमार,मिनाक्षी कुमारी,रुबी कुमारी,लक्ष्मी कुमारी,दिव्या कुमारी,पल्लवी कुमारी
है। उत्तीर्ण हुए छात्र के अभिभावक जे डी यू के प्रखंड
अध्यक्ष नवीन श्रीवास्तव,ओमप्रकाश यादव,सदानंद साह,दिनेश मेहता,ललित यादव,पशुपति भगत आदि का कहना है
सुदुर देहाती क्षेत्र स्थित विद्यालय से सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2023 से 14 छात्रों का उत्तीर्ण होना गर्भ की बात है। विद्यालय के शिक्षक सहित प्राचार्य सत्यनारायण यादव धन्यवाद के पात्र हैं। शिक्षकों द्वारा विद्यालय के छात्रों को कड़ी मेहनत एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाती है।
Comments are closed.