भागलपुर: श्रावणी मेला के दसवें दिन डीएम ने विभाग के पदाधिकारियों के साथ गंगा घाट सहित कच्ची कांवरिया पथ का किया निरक्षण।
भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव। गुरुवार को श्रावणी मेला के दसवें दिन डीएम सुब्रत कुमार सेन ने विभाग के पदाधिकारियों के साथ गंगा घाट सहित कच्ची कांवरिया पथ का निरक्षण कर जायजा लिया।
डीएम सुब्रत कुमार सेन ने सभी कांवरियों से अपिल किया की बेरिकेंटिंग के अन्दर स्नान करें।भागलपुर सुलतानगंज के अजगैविनाथ धाम में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला के दसवें दिन भागलपुर डीएम सुबत कुमार सेन ने विभाग के सभी पदाधिकारियों के साथ नमामि गंगे घाट अजगैविनाथ गंगा घाट, पार्किंग स्थल,कच्ची कांवरिया पथ का निरक्षण कर जायजा लिया गया। इस दौरान जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने मिडिया को बताया कि श्रावणी मेला दो माह के हो रहा है।
जो श्रावणी मेला दस दिन अच्छे तरह से बित गए हैं और भी समय अच्छे
तरिके से बिताने की बात कहते हुए कहा कि विभाग के द्वारा सभी तैयारी पुर्ण कर ली गई है श्रावणी मेला में और बेहतर व्यवस्था हो इसके लिए तैयारी की जा रही है और सभी श्रद्धलुओं से अपिल किया है कि बेरिकेटिंग के अन्दर ही स्नान करें नहीं तो मानव की छती होने की बात कहीं है। इस दौरान सदर एसडीओ धनजय कुमार, सीओ अमित राज, विडिओ मनोज कुमार मुर्मू, कार्यपालक पदाधिकारी अभीनव कुमार, सहित जिला एवं प्रखण्ड के पदाधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।
Comments are closed.