बिहार न्यूज़ लाइव नालंदा डेस्क: बिहारशरीफ।बुधवार की देर शाम थाना क्षेत्र के कुबड़ा बिगहा गांव निवासी लाला मांझी ने शराब के नशे में पहले घर में लोगों से गाली गलौज किया। उसके बाद अपने कमरे में जाकर साड़ी के फंदे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया।घटना की जानकारी मिलते ही नूरसराय थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है।
मृतक की पत्नी सुनैना देवी ने बताया कि वे नशे की हालत में अक्सर घर में गाली गलौज करते थे और उसके बाद कल भी शराब के नशे में आए और रात में गाली गलौज किया और उसके बाद अपने कमरे में जाकर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया।
थानाध्यक्ष कुणाल चंद्र सिंह ने बताया कि यूडी केस दर्ज किया गया है।
बिहार न्युज/प्रमोद कुमार पांडेय
Comments are closed.