बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के मोगलहिया गांव में बिजली का करेंट लगने से युवक को अचेतावस्था में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान मोगलहिया गांव निवासी स्व सीता राम राय का 30 वर्षीय पुत्र रविन्द्र राय के रूप में हुई। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया।
मौके पर पहुंचे नगर पंचायत अध्यक्ष सोहन महंतों और पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया और सरकारी मुवाअजा दिलवाने का भरोसा दिलाया परिजनों ने बताया घर से बाहर टूटें सर्विस तार से करेंट लग गई
जिसमें युवक अचेतावस्था में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मृतक दो भाईयों में छोटा भाई था वही दो पुत्र और दो पुत्री हैं मृतक की पत्नी बिंदू देवी समेत बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है ।
Comments are closed.