थानाध्ययक्ष विपिन कुमार ने पुलिस फोर्स के सहयोग से 6 शराब तस्कर को मौके पर खदेड़ कर किया गिरफ्तार।एक तस्कर भागने में रहा सफल।
बिहार न्यूज़ लाइव समस्तीपुर डेस्क: अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर थाना क्षेत्र के कानुविशनपुर पंचायत के अंतर्गत इलमासनगर चौक से खैरी गाँव जाने वाली पक्की सड़क के बगल में बने मुर्गी फार्म में विदेशी शराब रखने की गुप्त सूचना मिलते ही अपनी ततपरता दिखाते हुये थानाध्ययक्ष विपिन कुमार ने रात्रि गस्ती दल के पुलिस पदाधिकारी एएसआई श्यामवंती व पुलिस फोर्स के सहयोग से इलमासनगर चौक से खैरी गाँव जाने वाली पक्की सड़क के बगल में बने मुर्गा फार्म में छापामारी कर चार बोरा में रखे ऑफिसर चुवाइस ब्रांड के180 एमएल के विदेशी शराब बरामद के साथ मौके पर 6 शराब तस्कर को खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया।
तथा एक शराब तस्कर भागने में सफल रहा।जिसकी पहचान कर ली गयी है।गिरफ्तार 6 शराब तस्कर के साथ चार बोरा बरामद विदेशी शराब को जप्त कर थाना लाया गया।
बरामद शराब की कुल मात्रा 64.800 एमएल बताया गया है।वही बरामद विदेशी शराब एंव गिरफ्तार शराब तस्कर के बारे में पूछने पर थानाध्ययक्ष विपिन कुमार ने बताया कि अवैध शराब कारोबार करने की गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुये कानुविशनपुर पंचायत के खैरी जाने वाली पक्की सड़क के बगल में मुर्गा फार्म से 4 बोरा विदेशी शराब बरामद के साथ 6 शराब तस्कर को खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया गया।तथा छापामारी के दौरान एक शराब कारोबारी भागने में सफल रहा।भागे शराब कारोबारी की पहचान कर लिया गया है।जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
वही थानाध्ययक्ष विपिन कुमार ने अवैध शराब कारोबार करने के आरोप में जहाँगीरपुर कोठिया निवासी (1)मो0 असरफ पिता-मो0 अनवर (2)मो0 शाहिद पिता-मो0 फूलो अंसारी (3)मो0 शोएब पिता-हैदर अंसारी के अलावे (4)नितेश कुमार पिता-स्वर्गीय राम नरेश राय-ग्राम-मनवारा (5)अनिल कुमार चौधरी पिता-हिरामन चौधरी (6)सुशील कुमार चौधरी पिता-वासुदेव चौधरी दोनो ग्राम-खैरी (7)धर्मेंद्र कुमार महतो पिता-पिता-राजगीर महतो-मनवारा के विरूद्व बिहार मद्य निषेद्य उत्पाद अधिनियम 2018-थाना कांड संख्या-191/2023/धारा-30(a) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार 6 शराब कारोबारी को जेल भेज दिया गया।वही अंधेरे का फायदा उठाकर भागे एक शराब तस्कर धर्मेंद्र कुमार महतो की गिरफ्तारी के लिये छापामारी की जा रही है।
