बिहार न्यूज़ लाइव नालंदा डेस्क: बिहारशरीफ। आज मंगलवार से शुरू हुए मलमास मेला के उद्घाटन में पूरा जिला पुलिस प्रशासन लगा हुआ है, वहीं दूसरी ओर हथियारबंद लुटेरों ने अस्थावां थाना क्षेत्र इलाके के ओइयाव दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक शाखा में दिनदहाड़े बैंक सें 15 लाख की लूट कर ली।
बताया जाता है कि नालंदा जिले में 15 दिनों के अंदर यह दूसरी बैंक लूट की घटना है। इसके पहले पिछले 3 जुलाई को नगरनौसा थाना क्षेत्र इलाके के रामघाट में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में लुट की घटना हुई थी।नालंदा गहन 15 दिनों के अंदर दो बैंक की लूट की वारदात के बाद बैंक के सुरक्षा पर सवाल खड़ा हो गया है। गौरतलब है कि पिछले 3 जुलाई को नगरनौसा थाना क्षेत्र इलाके के रामघाट में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में लुट के महज 15 दिन के अंदर अस्थावा थाना क्षेत्र इलाके के ओइयाव दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक शाखा में हथियारबंद लुटेरों ने दिनदहाड़े बैंक परिसर में 15 लाख की लूट कर ली।
बताया जाता है कि घटना के बाद हवाई फायरिंग से पूरा इलाके में दहशत फैल गई। हालांकि ग्रामीणों ने एक बैंक लुटेरे को पकड़कर उसकी जमकर धुनाई कर दी। गोलियों की आवाज सुनकर लोग इधर-उधर भागने लगे।बैंक लूट की जानकारी मिलते ही सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी के अलावे अस्थावां, बिंद कतरीसराय, सारे थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच चुकी है।
फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।वहीं सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि घटना के बाद मामले की जांच की जा रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।
बिहार न्युज/ प्रमोद कुमार पांडेय
Comments are closed.