बिहार न्यूज़ लाइव वाराणसी डेस्क: वाराणसी। संवाददाता हरि बाबू श्रीवास्तव / शहर के मध्य मलदहिया ब्यूटी सैलून कट्स एंड मेक की तीसरी ब्रांच का उद्घाटन हुआ। ब्यूटी सैलून के इस तीसरे ब्रांच का उद्घाटन पूजा दीक्षित, क्षेत्रीय मंत्री ,काशी क्षेत्र ,महिला मुक्ति मोर्चा के द्वारा किया गया। इसकी ओनर श्वेता गुप्ता ने बताया कि 2012 में इसकी पहली शाखा कबीरचौरा में खोली गई थी इसके पश्चात पांडेपुर और काशी वासियों की जरूरतों और उनकी मांग को देखते हुए इसकी तीसरी शाखा मलदहिया पर खोली गयी है।
ब्यूटी सैलून में हाइड्राफैसियल, आइब्रो सेटिंग ,माइक्रोब्लैडिंग, नेल्स एक्सटेंशन, हेयर कट, अलग-अलग रेंज में सामान्य मेकअप से लगाकर ब्राइडल मेकअप तक की सुविधा उपलब्ध है।
वाराणसी में बीबी ग्लो फेशियल करने वाला यह पहला सैलून है अभी तक वाराणसी के किसी भी सलून में इसकी सुविधा नहीं है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षित ट्रेनर्स द्वारा इच्छुक व्यक्तियों को ब्यूटीशियन का कोर्स भी सिखाया जाता है। समय-समय पर विशेष ऑफर का भी प्रावधान इस ब्यूटी सैलून में ग्राहकों को दिया जाएगा।
Comments are closed.