समस्तीपुर: खानपुर प्रखंड अंतर्गत कानुनिशनपुर पंचायत के वार्ड 11 एवं श्रीपुरगाहर पूर्वी पंचायत के वार्ड 8,17,18 के लोगों को जल्द मिलेगा पेयजल सुविधा—जिला पार्षद।
बिहार न्यूज़ लाइव समस्तीपुर डेस्क:
जिला पार्षद स्वर्णिमा सिंह ने पी एच डी के कार्यपालक अभियंता से मिलकर पेयजल की समस्या के निदान हेतु सौंपा ज्ञापन।
अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर प्रखंड क्षेत्र के कानुविशनपुर,दिनमानपुर दक्षिणी,दिनमनपुर उत्तरी, रेबड़ा,श्रीपुरगाहर पश्चिमी और श्रीपुरगाहर पूर्वी के आम आवाम की शिकायत पर आज पी एच डी के कार्यपालक अभियंता समस्तीपुर से मिलकर समस्या के निदान के लिए ज्ञापन दिया।
इस दौरान जिला पार्षद स्वर्णिमा सिंह ने संवादाताओें को बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान कानुविशनपुर पंचायत के वार्ड 11,दिनमनपुर दक्षिणी पंचायत के
वार्ड 2,दिनमनपुर उत्तरी पंचायत के वार्ड 2, रेबड़ा पंचायत के वार्ड 3 एंव 10,श्रीपुरगाहर पश्चिमी पंचायत के वार्ड 3 तथा श्रीपुर गाहर पूर्वी पंचायत के वार्ड 8,17,18 के लोगों ने शिकायत किया है कि उन्हें कई महीनों से नलजल द्वारा पेयजल की सुविधा नहीं मिल पा रही है।लोगों ने बताया कि हमलोंगों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को इसकी सूचना बार बार दिया हूँ।
परंतु हमारे समस्याओं का स्थायी निदान नहीं हो पा रहा है।तत्पश्चात जिला पार्षद स्वर्णिमा सिंह ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पेयजल संकट से मुक्ति के लिए पीएचडी के कार्यपालक अभियंता को एक आवेदन दिया है।कार्यपालक अभियंता ने तुरंत खानपुर के कनीय अभियंता रामबालक राम को बुलाकर जल्द जल्द समस्या के निदान के लिए कहा है।कार्यपालक अभियंता ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जल,जीवन से जुड़ा मामला है।इसका स्थायी निदान होना आवश्यक है।
Comments are closed.