*पेपर लीक मामले की सीबीआई से जांच कराने मांग की
बिहार न्यूज़ लाईव / जयपुर/ डेस्क: (हरिप्रसाद शर्मा) भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा मंगलवार को राजस्थान लोक सेवा आयोग पर प्रदर्शन करने के दौरान हुए लाठीचार्ज के मामले को लेकर बुधवार को भाजपा के विधायकों ने जोरदार हंगामा किया। भाजपा के विधायकों ने आसन के समक्ष आकर नारेबाजी कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई सीबीआई जांच की मांग की।
नारेबाजी करने वालों में प्रतिपक्ष के नेता डॉ. सतीश पूनिया, वासुदेव देवनानी, जोगेश्वर गर्ग, डॉ. अशोक लाहोटी, अनिता भदेल सहित भाजपा के कई विधायक शामिल थे।
प्रतिपक्ष के नेता राजेंद्र राठौड़ ने स्थगन प्रस्ताव के माध्यम से इस मामले को उठाया और कहा कि आयोग के सदस्यों द्वारा रिश्वत मांगने की बात सामने आई है।
उन्होंने कहा कि घुमंतू जाति कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष गोपाल केसावत से आखिर किससे संबंध है और यह कौन है इसकी सीबीआई जांच कराई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सचिन पायलट नहीं आयोग में हुई गड़बड़ी का मामला उठाया था और उसे भंग करने की मांग की थी। उन्होंने कहा कि हम भी उनकी मांग का समर्थन करते हैं और राजस्थान लोक सेवा आयोग को भंग किया जाए।
Comments are closed.