बिहार न्यूज़ लाईव/ मृगांक शेखर सिंह/जमुई डेस्क:आज के युग में जहां दहेज लेना और देना अपराध है और देशभर में दहेज प्रथा के खिलाफ कई मुहिम चलाई जा रही है।वहीं दहेज के लालची आज भी बेटियों की सांसो की डोर को तोड़ रहे हैं। ताजा मामला जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र से सामने आया है जहां बुधवार को एक दर्दनाक घटना घटी जिसमें दहेज के लोभियों ने एक बेटी को मौत के घाट उतार दिया।
हाथों में मेहंदी और मांग में सिंदूर लगाकर भविष्य का सपना लिए मुस्कान जब बाबुल की दुआओं को लेकर अपने घर से पति के घर के लिए विदा हुई होगी तब उसे इस बात का जरा सा भी अंदाजा नहीं रहा होगा कि उसके पति और ससुराल वाले बहु से ज्यादा दहेज के लालची हैं। एक ओर जहां बिहार के मुखिया नीतीश कुमार द्वारा समाज सुधार अभियान के तहत बाल विवाह, शराबबंदी व दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों को जड़ से समाप्त करने को लेकर सूबे बिहार के विभिन्न जिलों में घूम घूम कर लोगों को संदेश देने के साथ जागरूक भी किया था।
लेकिन हमारे समाज में दहेज के लालच ने कुछ लोगों को इस कदर जकड़ दिया है कि लोग किसी हद तक जा सकते हैं। ताजा मामला जमुई जिला अंतर्गत खैरा थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहाँ दहेज के लिए ससुराल वालों द्वारा बहू को मौत के घाट उतार दिया। घटना जमुई जिला अंतर्गत खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत झुण्डों पंचायत के डहुआ गांव का बताया जा रहा है।संबंधित मामले को लेकर शेखपुरा जिले के माफो गांव निवासी हरिहर सिंह की पत्नी रीना कुमारी ने खैरा थाना में एक आवेदन दिया है।
इस आवेदन में उन्होंने लिखा है कि मेरी बेटी मुस्कान की शादी झुण्डों पंचायत के डहुआ गांव निवासी स्वर्गीय श्री सिंह के पुत्र लव कुमार से 28 मई 2022 को हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हुई थी।मेरी बेटी खुशी पूर्वक ससुराल में रह रही थी। इधर मेरे दमाद एक बाइक और 2 लाख की मांग लगातार कर रहे थे।और यह भी कह रहे थे कि अपनी मां से मांग कर लाओ अन्यथा तुमको मार कर फेंक देंगे। इसकी सूचना मेरी बेटी ने मुझे दिया मैं अपने भाई को लेकर बेटी के ससुराल पहुंची। वहां जानकारी मिली कि मेरे दमाद मामा के घर चले गए हैं।
वहां मैंने ससुराल वालों से बेटी के सास ससुर से कहा कि जो भी शादी में मांग किया गया था मैंने उसकी पूर्ति कर दिया था। फिर भी आप लोग मुझ पर बराबर दबाव दे रहे हैं। खैरा थाना में दर्ज प्राथमिकी में मृतक नवविवाहिता मुस्कान कुमारी की मां ने आगे लिखा है कि उसके बाद से मुझे बेटी से भी बात नहीं हो पाई।
उसके ससुराल वालों ने भी मुझ से ठीक से बात नहीं किया। मुझे अगल-बगल के लोगों से जानकारी मिली कि आपकी बेटी को दमाद सहित ससुराल वालों ने हत्या कर दिया है।घटना के संबंध में थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान से मिली जानकारी के अनुसार आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Comments are closed.