*वाराणसी आगमन पर राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता का हुआ भव्य सम्मान*
बिहार न्यूज़ लाइव वाराणसी डेस्क: वाराणसी| पत्रकारों के हीत के लिए पुरे देश में संघर्षरत नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता महादेव कि नगरी काशी में दहाडते हुए कहा कि आज पत्रकारिता बहुत चुनौतीपूर्ण हो गया है| पत्रकारिता करना आग से खेलने के बराबर है|निष्पक्ष पत्रकारिता करना जान हथेली पर लेकर चलने के बराबर है इसलिए नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के माध्यम से मैं प्रदेश सरकार और देश के नरेंद्र मोदी सरकार से पुरे देश में पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने और इसे लागू करने कि मांग करता हूँ|
इससे पहले नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता के वाराणसी आगमन पर वाराणसी मण्डल अध्यक्ष गौतम कुमार झा ने पाग,माला, दुपट्टा और महाकवि विद्यापति का चित्र देकर सम्मानित किया|
इस अवसर पर नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय संगठन सचिव सह विधि सलाहकार अभिषेक श्रीवास्तव, सारण प्रमंडल अध्यक्ष निरंजन कुमार, सिवान जिला अध्यक्ष मणिकांत पांडे, वाराणसी प्रेस क्लब के कार्यसमिति सदस्य हरिबाबू श्रीवास्तव ‘अन्नू’, को भी वाराणसी मण्डल अध्यक्ष गौतम कुमार झा ने पाग,माला, दुपट्टा देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सौरभ मिश्रा, शान्तेश्वर यादव आदि पत्रकार उपस्थित थे।