कांग्रेस, माकपा पार्टी सहित कई आईएएस-आईपीएस अधिकारी ने भाजपा में शामिल
कई भाजपा से बिछड़े नेताओं की घर वापसी
* पिता- पुत्र के अलावा दम्पत्ति ने भी भाजपा में शामिल हुए
बिहार न्यूज़ लाइव जयपुर डेस्क: जयपुर/(हरिप्रसाद शर्मा) राजस्थान में इस विधानसभा चुनाव की तिथि आने को है ।ऐसे में कई पार्टी के नेता पार्टी बदलने का सिलसिला जारी कर दिया
है।
ऐसा चुनाव की नज़दीकी में हर चुनाव में यह देखा जा सकता है ।शनिवार को कांग्रेस सेमत कई अन्य पार्टियों के नेता भाजपा में शामिल हो गए हैं । राजस्थान में एकजुट कई नेता भाजपा में शामिल होने से प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी का क़द बढ़ा है । माना जा रहा है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजस्थान दौरे से ठीक पहले ऐसा होना राजस्थान के गलियारे में चर्चा का विषय है । राजस्थान के 17 पूर्व विधायकों को प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने भाजपा पार्टी ग्रहण करवाई। जयपुर प्रदेश कार्यालय में भाजपा पदाधिकारियों ने पार्टी में शामिल होने वाले सभी नेताओं का राजस्थानी परम्परागत साफा पहनाकर स्वागत किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कांग्रेस से पिछले विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे डॉक्टर शिवचरण कुशवाह, कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक रविंद्र सिंह बोहरा, कांग्रेस नेता विवेक सिंह बोहरा, माकपा से पूर्व विधायक रहे पवन दुग्गल और उनकी पत्नी रानी दुग्गल, विष्णु भांभू, बसपा से विधानसभा चुनाव लड़ चुके लल्लूराम बैरवा, रिंकी वर्मा और पूर्व सांसद धन सिंह रावत आदि ने भाजपा का दामन थाम लिया है ।
इसके अलावा कई पूर्व आईएएस और आईपीएस अधिकारियों ने भी भाजपा का दामन थाम लिया। पूर्व आईपीएस जसवंत सम्पतराम, पूर्व आईएएस डॉक्टर सत्यपाल सिंह, पूर्व आईएएस मनोज शर्मा और सेवानिवृत्त अतिरिक्त आयुक्त दिनेश रंगा भी भाजपा में शामिल हो गए हैं । पूर्व आईपीएस जसवंत सम्पपतराम के पिता 6 बार विधायक, मोहनलाल सुखाड़िया और भैरों सिंह शेखावत सरकार में मंत्री भी रह चुके हें हैं।
वहीं, भाजपा से निष्काषित डीडी कुमावत, सिकराय से पूर्व विधायक रही गीता वर्मा और अखिल भारतीय रावणा राजपूत सेवा संस्थान की अध्यक्ष ममता राठौड़ भी भाजपा में शामिल हो गई हैं।
Comments are closed.