जयपुर: 24 जुलाई से शुरू होगा रिटर्निंग ऑफिसर्स का चार दिवसीय सर्टिफिकेशन प्रोग्राम….

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

 

बिहार न्यूज़ लईव जयपुर/(हरिप्रसाद शर्मा) राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रिटर्निंग अधिकारियों को चुनाव संबंधी प्रक्रियाओं की जानकारी देने के लिए सर्टिफिकेशन प्रोग्राम फेज-2 आयोजित किया जा रहा है। जिससे निर्वाचन संबंधित कार्यों, भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों को समझने में आसानी हो सके और विधानसभा चुनाव आसानी से संपन्न कराए जा सके।

गुप्ता ने बताया कि चार दिवसीय सर्टिफिकेशन कार्यक्रम का यह द्वितीय चरण है, जो कि 24 जुलाई से 27 जुलाई तक आयोजित होगा। इसमें पहले चरण के बाद शेष रहे 100 रिटर्निंग अधिकारी बैच-3 और बैच 4 के रूप में हिस्सा लेंगे। इससे पहले सर्टिफिकेशन कार्यक्रम का पहला चरण 10 जुलाई से 13 जुलाई तक आयोजित किया गया था, जिसमें सभी ज़िलों के 100 रिटर्निंग अधिकारियों ने भाग लिया था।

- Sponsored Ads-

 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक़ कार्यक्रम में भारत निर्वाचन आयोग के रिसॉर्स पर्सन के तौर पर सुधांशु गौतम, अशोक प्रियदर्शी, प्रभास दत्ता, वी. राघवेन्द्र, एनएन बुटोलिया, शशि शेखर रेड्डी, शालिनी चेतल, मधुसुदन शर्मा की ओर से निर्वाचन संबंधी पहलुओं से अवगत करवाया जाएगा। इस दौरान पेड न्यूज और मीडिया सर्टिफिकेशन निगरानी समिति, प्रत्याशी नामांकन, नाम निर्देशन पत्रों की स्क्रूटनी, नामांकन वापसी, चुनाव चिन्ह आवंटन प्रक्रिया, पोस्टल बैलेट, आदर्श आचार संहिता, व्यय अनुरीक्षण और जिला चुनाव प्रबंधन योजना सहित विभिन्न बिन्दुओं पर गहन जानकारी दी जाएगी।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article