बिहार न्यूज़ लाईव/ मृगांक शेखर सिंह/जमुई डेस्क: जमुई के पुलिस कप्तान डॉ शौर्य सुमन के कुशल निर्देशन पर ऑपरेशन मुस्कान के तहत करीब 3 दर्जन लोगों के चेहरे पर सोमबार को मुस्कान वापस लौट आई। बता दें कि जिन लोगों का बाइक चोरी हो गई या मोबाइल गुम हो गया था पुलिस ने उन बाइक और मोबाइल को बरामद कर उसके वास्तविक मालिक की पहचान करते हुए वापस कर लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौटाने में सफलता हासिल की है।पुलिस कप्तान डॉ शौर्य सुमन ने समाहरणालय स्थित एसडीपीओ कार्यालय में प्रेस वार्ता कर बताया कि बिहार पुलिस ऑपरेशन मुस्कान के तहत पूरे राज्य में यह कार्य शुरू किया है।
बाइक और मोबाइल वापस मिलने से लोगों के चेहरे पर खुशी देखी गई। पुलिस कप्तान ने बताया कि बताया कि जमुई पुलिस के द्वारा ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है।जिसके तहत इस बार यिन दर्जन लोगों को उनके खोए हुए या चोरी हुए मोबाइल फोन व वाइक को वापस दिया जा रहा है।इस मुहिम के तहत जिले में अब तक 27 लोगों को उनके खोये हुए मोबाइल फोन को वापस दिलाया जा सका है। लोगों के चेहरे पर खुशी वापस लाने और उनके गुमशुदा मोबाइल फोन को सकुशल बरामद करने को लेकर एक मुहिम चलाई जा रही है।
बिहार पुलिस के द्वारा इस मुहिम का नाम रखा गया है ऑपरेशन मुस्कान।मोबाइल की बरामदगी और उसे सकुशल वापस पाने के बाद लोगों के चेहरे खिल उठे। सोमबार को जिन लोगों को मोबाइल व वाइक वापस किया गया, इसमे आम आदमी से लेकर खास व्यक्ति भी शामिल थे।
बता दें कि पहले लोग मोबाइल गुम हो जाने या चोरी हो जाने के बाद अपने बचाव के लिए थाने में लिखित सूचना देते थे। लोगों को लगता था कि मोबाइल से का उपयोग अगर गलत कार्य के लिए हुआ तो वे फंस जाएंगे। कभी भी यह उम्मीद नहीं होती थी कि उनका मोबाइल वापस भी मिलेगा। बिहार पुलिस की यह पहल वैसे लोगों में उम्मीद भर दी है।
जिन लोगों को मोबाइल और बाइक वापस किया गया उसमें आम से लेकर खास शामिल थे।पुलिस कप्तान डॉ शौर्य सुमन ने बताया की जमुई पुलिस के द्वारा ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है। इस दौरान ऑपरेशन मुस्कान के तहत पहली बार 28 लोगो को उनके खोए या चोरी हुए मोबाइल एवं 7 लोगों के चोरी किया हुआ बाइक को बरामद कर वापस दिया जा रहा है।
Comments are closed.