बिहार न्यूज़ लाइव / इम्फाल/ मणिपुर। मणिपुर में दो महिलाओं से बर्बरता पूर्वक उन्हें निर्वस्त्र कर घुमाए जाने का वीडियो वायरल होने से देश भर में समस्त समाज चाहे वो किसी भी जाति धर्म से संबंध रखते हैं आक्रोशित हैं।देश भर में इसकी कड़ी आलोचना हो रही है। यह समस्त समाज के लिए एक बेहद गंभीर और संवेदनशील घटना है।आए दिन समाज में महिलाओं को इसका भेदभाव झेलना पड़ रहा है, जो हमारे देश की संस्कृति को तार-तार कर रही है। समस्त पुरुष समाज इस जघन्य अपराध से आहत हुआ है ।
करप्शन कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन के राष्ट्रीय सचिव (मेडिकल सेल) डॉक्टर जियाउल हसन* कहते हैं कि यह घटना बेहद शर्मनाक और मानवता को तार-तार कर देने वाली है यह ऐसा घोर अपराध है कि सर्वोच्च न्यायालय को भी बोलना पड़ता है,कि संवैधानिक लोकतंत्र में महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है। सर्वोच्च न्यायालय ने यहां तक कह दिया कि केंद्र सरकार अगर कार्यवायी नहीं करती है तो मैं कार्यवाही करुंगा।
डॉ हसन ने कहा कि स्वयं प्रधानमंत्री ने इसे पूरे देश को शर्मशार करने वाली घटना बताया है ऐसी घटना को हमारा समाज कतई स्वीकार नहीं कर सकता। *करप्शन कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आकाश चौहान जी* ने इस दुष्कर्म मामले की सख्त निंदा की है। मणिपुर का वीडियो देखने के बाद देश भर की महिलाएं डरी और सहमी हुई है। *श्री आकाश चौहान और डॉक्टर जियाउल हसन* प्रधानमंत्री से सम्मिलित अपील किया है कि इस घटना के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए ताकि इस तरह की जघन्य अपराध को देश की महिलाओं को देखना नहीं पड़े।
*बिहार मंथन के वरिष्ठ पत्रकार एवं करप्शन कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन के पटना जिला अध्यक्ष ( मिडिया सेल) मो० मोख्तार ने इस घटना की निंदा करते हुए कहते हैं कि *”गुजरात आगे या मणिपुर”* कन्या पूजे जाने वाले देश में कन्या तेरी ये दुर्दशा, अंधी नगरी चौपट राजा । जिस प्रकार मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाया गया, सामुहिक बलात्कार किया गया और उनकी हत्या की है। यह वहां के सरकार कि प्रशासनिक एवं सामाजिक विफलता का परिणाम है। केन्द्र सरकार को मणिपुर सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू कर दोषियों के विरुद्ध कठोर संवैधानिक कार्यवाही कर देश की गरिमा को बरकरार रखना चाहिए।
Comments are closed.