बिहार न्यूज़ लाइव नालंदा डेस्क: बिहारशरीफ। बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर,भागलपुर के कुलपति डॉ. दुनिया राम सिंह ने बुधवार को नालन्दा उद्यान महाविद्यालय नूरसराय का औचक निरीक्षण किया।
औचक निरीक्षण के दौरान कुलपति ने नैक व एनआईआरएफ में महाविद्यालय के चयन के लिए किए जा रहे तैयारी का जांच किया।महाविद्यालय के सभी प्रयोगशाला,स्मार्ट क्लास रूम,एरिसेल,लाइब्रेरी का गहन निरीक्षण किया।निरीक्षण के उपरांत महाविद्यालय के सभागार में कृषि वैज्ञानिकों के साथ कुलपति ने बैठक भी किया। बैठक में महाविद्यालय के प्रत्येक वैज्ञानिक के द्वारा किये जा रहे शिक्षण कार्य,प्रसार कार्य व शोध कार्य का विशेष चर्चा कर कुलपति को अवगत कराया।
कुलपति ने सभी वैज्ञानिकों को बाह्य श्रोत से श्रोत परियोजना बनाकर उसपर कार्य करने का निर्देश सभी वैज्ञानिकों को दिया। कुलपति ने वर्क विथ स्माइल स्लोगन के साथ कार्य करने का निर्देश वैज्ञानिकों को दिया। नास रेटिंग छह के ऊपर में शोध पत्र प्रकाधित करवाने का निर्देश कुलपति ने वैद्यनिको को दिया।पढ़ाई में कमजोर छात्रों को विशेष वर्ग चलाने का निर्देश प्राचार्य डॉ. पंचम कुमार सिंह को दिया। कॉलेज से पासआउट छात्रों का डाटा वेस बनाने का निर्देश प्लेसमेंट सेल इंचार्य डॉ. महेश कुमार को दिया।
महाविद्यालय के पीआरओ डॉ. बिनोद कुमार ने बताया कि कुलपति के अथक प्रयास से बीएयू सबौर के सभीं कृषि महाविद्यालयों में आगामी सत्र से 60 के जगह 100 छात्रों का नामांकन होगा।
बिहारन्युज/प्रमोद कुमार पांडेय
Comments are closed.