बिहार न्यूज़ लाइव नालंदा डेस्क: बिहारशरीफ ।दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने आज बुधवार को 21 लोगों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निदान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिया।
कुछ महिला आवेदकों द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का लाभ दिलाने का अनुरोध किया गया। जिलाधिकारी ने उप विकास आयुक्त को इसमें नियमानुसार कार्रवाई का निदेश दिया।दो अलग-अलग आवेदकों द्वारा उनकी जमीन को जबरन दबंगों द्वारा जोत करने के बारे में बताया गया। जिलाधिकारी नें इन मामलों में कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक के पास अग्रसारित किया।
कुछ मामलों की सुनवाई लोकशिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत सुनिश्चित करने हेतु जिला लोकशिकायत निवारण पदाधिकारी को निदेश दिया गया।अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को भेजते हुए समाधान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है।
बिहारन्युज/प्रमोद कुमार पांडेय
Comments are closed.