मध्य प्रदेश की तर्ज पर गहलोत सरकार को गिराने का भी प्रयास केंद्र कर रही थी उसी दौरान आयकर की छापेमारी.
.
बिहार न्यूज़ लाइव / जयपुर/ आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि राजेंद्र गुढ़ा आयकर छापे के दौरान आए तो थे, लेकिन लाल लेकर जाने की बात को साफ तौर पर इनकार कर दिया। यहाँ राठौड़ लाल शब्द का उपयोग किया है । जो अभी संशय में ही है ।
बुधवार को एक ट्वीट जारी कर धर्मेंद्र राठौड़ ने बयान दिया उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की तर्ज पर गहलोत सरकार को गिराने का भी प्रयास केंद्र कर रही थी उसी दौरान आयकर की छापेमारी की गई थी। उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि राजेंद्र गुढ़ा उस दौरान आए थे लेकिन किसी भी डायरी के बारे में उनसे कोई जिक्र नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा गांधी डायरी का उपयोग करता हूं लिखता हूं आयकर विभाग वाले 3 डायरिया मुझसे लेकर गए थे। वह रिकॉर्ड में दर्ज है।
धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि राजेंद्र गुढ़ा से मेरे पुराने पारिवारिक संबंध है ।
यही कारण है कि 10 साल पहले वह मेरे मकान में ही रहे थे । उस समय भी लोग कहा करते थे कि यह विश्वसनीय व्यक्ति नहीं है। उन्होंने कहा कि राजेंद्र गुढ़ा भाजपा के षड्यंत्र के चक्कर में ही यह सब कर रहे हैं। प्रधानमंत्री की यात्रा से 3 दिन पहले यह सब घटना होना एक सोची समझी चाल है ।
राठौड़ चोटिल हो गये-सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर के ट्रोमा सेंटर पहुंचे ।
जहां पर चिकित्सकों की टीम ने
जांच के दौरान पैर में पाया फ्रैक्चर बताया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ऐसे में धर्मेंद्र राठौड़ के पैर में प्लास्टर बांधा जा रहा है ।अस्पताल अधीक्षक डॉ. अचल शर्मा, अतिरिक्त अधीक्षक डॉ. प्रदीप शर्मा, उप अधीक्षक डॉ. एसएस राणावत, ट्रोमा प्रभारी डॉ. अनुराग धाकड़ उपचार के दौरान मौजूद रहे ।
Comments are closed.