सारण: मुहर्रम का पर्व शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर एसडीपीओ के नेतृत्व में निकाली गई फ्लैग मार्च ।
बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: आगामी 29 जुलाई को मोहर्रम का पर्व शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर एसडीपीओ संतोष कुमार एवं थाना अध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाली गई । जिसका आरंभ प्रखंड मुख्यालय से होते हुए नगर पंचायत के पूरे बाजार घूमते हुए प्रखंड के बिंदालाल के रामपुर छित्रवलिया पारसा गढ केशरी कटेया आदि गांवों का भ्रमण करते हुए।
जगह जगह पर स्थानीय लोगों से मिलकर जरूरी जानकारी प्राप्त किया गया।इस दौरान एसडीपीओ व थाना अध्यक्ष ने स्थानीय लोगों से मुर्हम का पर्व हिन्दू मुस्लिम दोनों समुदाय के लोगों से आपसी सहयोग भाईचारे के माहौल में मनाने के लिए अपील किया।इस दौरान पुलिस प्रशासन ने कहा कि सौहार्द बिगने वाले लोगों को चिन्हित का स्थानीय पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना मोबाइल पर अवश्य दें ।
मोहर्रम के ताजिया जुलूस का लाइसेंस लेना अनिवार्य है सभी ताजिया जुलूस अपने अपने रूट से कर्बला तक जाएंगे डीजे बजाने पुर्ण रूप से पाबंदी रहेगी। शराब पीकर उत्पाद मचाने वाले लोगों को कठोर कार्रवाई की जाएगी फ्लैग मार्च में जिला मुख्यालय सेआई काफी संख्या में पुरूष व महिला पुलिस शस्त्र बल सामिल थी ।
Comments are closed.