भागलपुर:मुहर्रम को लेकर शांतिपूर्वक निकला गया ताजिया जुलूस।
भागलपुर:मुहर्रम को लेकर शांतिपूर्वक निकला गया ताजिया जुलूस।
Bihar News Live/भागलपुर:
अकबरनगर थाना के मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में मुहर्रम का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसको लेकर शुक्रवार को नवमी के दिन निकलने वाला जुलूस इंग्लिश चिचरोंन पंचायत में मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा ताजिया जुलूस निकाला गया।त्योहार को लेकर शुक्रवार की संध्या विभिन्न ईदगाहों से नवमी का जुलूस निकला। जिसमें काफी संख्या में मुस्लिम समुदाय के धर्मावलंबी शामिल थे। यह जुलूस विभिन्न मार्गाें से होकर गुजरा तथा पुन: ईदगाह लौटा। इस दौरान जुलूस में शामिल युवाओं ने लाठी-डंडे से करतब दिखाए। वहीं शनिवार को दसमी का विशाल जुलूस निकाला जाएगा तथा पहलाम किया जाएगा। इसको लेकर व्यापक तैयारी की गई है। ताजिया जुलूस को लेकर अकबरनगर थाना पुलिस भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मौजूद रहे।अकबरनगर थाना प्रभारी प्रियरंजन सदलबल के साथ जुलूस के साथ चल रहे थे। उन्होंने बताया कि पहले इंग्लिश स्टोन पंचायत का ताजिया जुलूस निकाला गया जिसके बाद अन्य दो जगह आलमगीरपुर एवं रसीदपुर का ताजिया जुलूस निकाला गया सभी जगह शांतिपूर्ण तरीके से ताजिया जुलूस संपन्न हुआ।
नहीं हुई अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती, थाना पुलिस को करनी पड़ी काफी मशक्कत
मुहर्रम को लेकर निकलने वाले ताजिया जुलूस के दौरान हर वर्ष जिला से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विभिन्न चौक चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की जाती थी। अकबरनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत तीन जगहों से विशाल जुलूस ताजिया का निकलता है। इसमें इंग्लिश चिचरोंन, रसीदपुर एवं आलमगीरपुर है। लेकिन इस वर्ष जिला से अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती नहीं की गई। तीन जगहों से मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा ताजिया जुलूस निकालने से तनावपूर्ण की स्थिति बनी रहती है लेकिन जिला से अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती नहीं करने की वजह से स्थानीय थाना में मौजूद पुलिसकर्मी को सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने एवं शांतिपूर्ण ताजिया जुलूस संपन्न कराने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
Comments are closed.