खानपुर प्रखंड के नत्थुद्वार निवासी शिक्षक पवन कुमार राय के प्रथम पुत्री कुमारी अस्मिता ने किया नेट क्वालीफाई,लोगों ने दी बधाई।
खानपुर प्रखंड के नत्थुद्वार निवासी शिक्षक पवन कुमार राय के प्रथम पुत्री कुमारी अस्मिता ने किया नेट क्वालीफाई,लोगों ने दी बधाई।
Bihar News Live) अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर प्रखंड क्षेत्र के नत्थूद्वार पंचायत के उच्च माध्यमिक विद्यालय नत्थूद्वार के शिक्षक पवन कुमार राय एवं गृहिणी अनीता देवी की प्रथम पुत्री व अधिवक्ता ब्रजनंदन राय उर्फ टूना जी की भतीजी कुमारी अस्मिता ने नेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने परिवार, समाज,प्रखंड तथा जिला का नाम रौशन किया है।उसकी इस सफलता पर स्थानीय विधायक अशोक कुमार मुन्ना,जिला पार्षद स्वर्णिमा सिंह, प्रखंड प्रमुख सन्नी हजारी,पर्यावरण प्रेमी त्रिपुरारी झा,जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामनारायण सिंह,डॉक्टर लाल बाबू,डॉक्टर मो0 परवेज आलम,शिक्षक महेश प्रसाद यादव,पूर्व उप प्रमुख हेमंत कुमार सिंह,पूर्व प्रमुख अर्चना कुमारी,न्याय सचिव दिलीप कुमार राम,संजय कुमार सहित इलाके के गणमान्य लोगों ने शुभकामनाएं दी हैं।
साथ ही उज्जवल भविष्य की कामना किया है।बता दें कि वर्तमान में अस्मिता महिला पर्यवेक्षिका के पद पर पूसा प्रखंड में कार्यरत हैं।इन्होंने अपने कार्य को दक्षता पूर्वक करते हुए इस कामयाबी को हासिल किया है।इन्होने साबित किया है कि अगर बच्चे अपने मिशन को पाने के लिए ठान ले तो उसे पाकर रहेंगे।इस गौरवमयी सफलता से नए पीढ़ी के बच्चों को सीख मिलेगी।
Comments are closed.