भागलपुर, बिहार न्यूज़ लाईव। जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने मन की बात सुल्तानगंज विधानसभा के बूथ नंबर 156 में सुल्तानगंज के पदाधिकारी के साथ रेडियो पर सुना इसकी जानकारी जिला मिडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी ने दी।
जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात का कार्यक्रम एक उत्सव है जिससे काफी कुछ सीखकर उसे अपने जीवन में उतारने की हम सब कोशिश करते हैं। यह सबके लिए एक सीख है और इतिहास में पहली बार हुआ है जब जनता द्वारा चुना हुआ एक प्रतिनिधि जो एक ऊंचे पद पर रहने के बावजूद जनता से सीधे तरीक़े से संवाद करता है।
सामाजिक विषयों चाहे वह असमानता हो सामाजिक द्वंद हो या फिर समाज में चल रहे कोई भी नए विषय हो उसपर प्रधानमंत्री ने प्रकाश डालने का प्रयास किया है।मन की बात के जिला प्रभारी देवब्रत घोष ने मन की बात कार्यक्रम सुनकर कहा की प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम काफी प्रेरणादायक होती है।वे जिस तरह से समाजिक विकास की बात को लेकर अपनी बात रखते हैं वह जीवन में उतारने लायक है। हमसभी की कोशिश रहेगी की उनकी बातों में जीवन में लाने का प्रयास किया जाय।मन की बात कार्यक्रम को जिला सहित मंडल के बूथों पर सुना गया।
Comments are closed.