बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: मशरक थाना क्षेत्र के गंगौली गांव में महाराजगंज भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने ग्रामीण चौपाल में भाग लिया और ग्रामीणों की समस्याओं का सुना और मोदी सरकार की 9 साल बेमिसाल कार्यक्रम की उपलब्धियों को आम ग्रामीणों के बीच रखा। ग्रामीण चौपाल की अध्यक्षता गढ़ मंदिर के सचिव बिपिन बिहारी सिंह ने किया। चौपाल में ग्रामीणों के द्वारा भाजपा सांसद का अंग वस्त्र और फूल माला पहना कर स्वागत किया गया। ग्रामीण चौपाल में ग्रामीणों के द्वारा सांसद से गढ़ मंदिर परिसर में एक सामुदायिक भवन निर्माण की बात कही गई।
सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने ग्रामीणों की बातों पर अमल करते हुए मंदिर परिसर में एक भव्य सामुदायिक भवन बनाने की बात को स्वीकार किया एवं मंदिर कमेटी के लोगों से सामुदायिक भवन निर्माण हेतु जमीन का खाता नंबर एवं सर्वे नंबर उपलब्ध कराने की बात कही गई। ग्रामीण चौपाल में ग्रामीणों को संबोधन करते हुए सांसद ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की एक ही लक्ष्य है
सबका साथ सबका विकास, इसी मूल मंत्र पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कार्य कर रहे हैं। सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार की कोई भी योजना किसी जाति विशेष के लिए नहीं है बल्कि सभी योजनाएं सभी धर्म विशेष के लोगों के लिए है।
इस ग्रामीण चौपाल बैठक में मुख्य रूप से एनडीए के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी विरेंद्र ओझा, भाजपा जिला प्रवक्ता त्रिभुवन तिवारी, भाजपा पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह, भाजपा पार्टी के वरिष्ठ नेता अजीत कुमार सिंह, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, भाजपा जिला मंत्री धीरज कुमार सिंह, मशरक भाजपा मंडल अध्यक्ष बीरबल प्रसाद कुशवाहा, सोनू सिंह, सुरेश सिंह के साथ साथ काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Comments are closed.