समस्तीपुर: खानपुर थानाध्ययक्ष को मिली एक बड़ी सफलता।बीती रात गस्ती के क्रम मे गुप्त सूचना पर खैरी पंचायत के शिव मंदिर के समीप ऑन डियूटी बीएसएफ लिखा ट्रक से 103 कार्टून विदेशी शराब किया बरामद….
पुलिस गाड़ी देख कर चालक व शराब कारोबारी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में रहा सफल।
बिहार न्यूज़ लाइव समस्तीपुर डेस्क: अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर थाना क्षेत्र के खैरी पंचायत के अंतर्गत गुलाब चौक से खैरी गाँव जाने वाली पक्की सड़क से शीतल धर्मपुर शिव मंदिर के समीप एक ऑन डियूटी बीएसएफ लिखा ट्रक पर विदेशी शराब होने की गुप्त सूचना मिलते ही अपनी ततपरता दिखाते हुये थानाध्ययक्ष विपिन कुमार ने रात्रि गस्ती दल के पुलिस पदाधिकारी एएसआई विनय कुमार पासवान व सैप पुलिस फोर्स के सहयोग से शीतल धर्मपुर शिव मंदिर के समीप छापामारी कर ऑन डियूटी बीएसएफ लिखा ट्रक को अपने कब्जे में लेकर थाना लाये।जिसका रजिष्टेशन नम्बर-R J-14 GE- 5046 है।
थानाध्ययक्ष विपिन कुमार ने अपने उपस्थिति में मालखाना प्रभारी एएसआई शिवशंकर प्रसाद व एएसआई विनय कुमार पासवान एंव चौकीदार के द्वारा जप्त की गई ट्रक को जांच के क्रम में लोहे से बना रंग बिरंग की मूर्ति व बीएसएफ के समान से ट्रक के बीच बड्डी में एम्पेरियर ब्लू ब्रांड के103 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया गया।बरामद की गई 103 कार्टून में कुल मात्रा 912 लीटर आकी गई।बताते चले कि पुलिस की गाड़ी देख कर ट्रक चालक व शराब तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।
जिसकी खुपिया तंत्र के माध्यम से शराब तस्कर की पहचान कर ली गयी है।वही थानाध्ययक्ष विपिन कुमार ने अवैध शराब कारोबार करने के आरोप में पहचान की गई शराब तस्कर के विरूद्व बिहार मद्य निषेद्य उत्पाद अधिनियम 2018-थाना कांड संख्या-202/2023/धारा-30(a) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागे शराब तस्कर व ट्रक चालक की गिरफ्तारी के लिये छापामारी की जा रही है।
Comments are closed.