मधेपुरा: शराब मामले को लेकर उत्पाद टीम की छापेमारी, 195 बोतल शराब के साथ महिला कारोबारी समेत 11 गिरफ्तार .
बिहार न्यूज़ लाइव मधेपुरा डेस्क: मधेपुरा में शराब मामले को लेकर जिले के अलग अलग जगहों पर उत्पाद टीम की छापेमारी, इस दौरान शराब बेचने व पीने के जुर्म में 11 लोग हुए गिरफ्तार, 147 बोतल विदेशी शराब भी हुआ बरामद.
दरअसल मद्यनिषेध मधेपुरा टीम द्वारा जहां पुरैनी थाना क्षेत्र के नरदह से एक हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटर साईकिल नंबर BR 43Z 7422 से 2. लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद कर शेख दिलदार को गिरफ्तार किया गया तो वहीं कुमारखंड थाना क्षेत्र के सिकरहट्टी वार्ड संख्या-9 में छापामारी कर 100 मिली ग्राम का 3 पीस कोडीनयुक्त विस्कॉफ कफ सिरप बरामद कर सुभाष कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया,
वहीं मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र के जीवछपुर वार्ड संख्या-6 में उत्पाद टीम ने छापेमारी कर 375 मिली ग्राम का 48 पीस एवं 180 मिली ग्राम का 147 पीस अवैध विदेशी शराब बरामद कर बबीता देवी को गिरफ्तार किया एवं दिलीप साह के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज की गई. साथ हीं जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत जोरगामा गांव में छापेमारी कर उत्पाद टीम ने 2180 लीटर जावा पास देशी अर्धनिर्मित महुआ शराब घटना स्थल पर विनिष्ट किया .
वहीं इस मामले को लेकर उत्पाद अधीक्षक सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि छापेमारी के क्रम में टीम ने मधेपुरा जिला अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर ब्रेथ एनेलाइजर मशीन से श्वास विश्लेषण कर कुल 8 व्यक्ति को शराब पीने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है सभी गिरफ्तार आरोपी को जेल भेजा जा रहा है.
Comments are closed.