*98 वीं जयंती पर गीत-संगीत के दिग्गजों का हुआ जुटाने*
बिहार न्यूज़ लाइव वाराणसी डेस्क: वाराणसी| संगीत सभा काशी की 98 वीं गोष्ठी श्रद्धेय तबला वादक स्वर्गीय पंडित कंठे महाराज जी को समर्पित रही। मंगलवार की शाम लोहटिया स्थित रूपवानी थिएटर में आयोजित भजन संध्या में सर्वप्रथम पंडित कंठे महाराज जी के चित्र पर पुष्पांजलि उनके पोते पंडित पूरन महाराज सहित सभागार में उपस्थित अनेकों संगीत रसिक जनों और शिष्यों द्वारा किया गया। इसके पश्चात प्रारंभ हुआ संगीतांजलि जिसमें प्रथम कार्यक्रम के रूप में त्रिलोचन महादेव से पधारी विदुषी वर्मा का गायन हुआ। इन्होने अपने सुरीले आवाज में विभिन्न भजनों तथा अंत में कजरी के माध्यम से अपनी संगीतांजली को समर्पित किया।
दूसरे कार्यक्रम के रूप में वाराणसी के अनंत कुमार मिश्र का गायन हुआ। इन्होने जय जय जय सुत महेश, ओम नमः शिवाय और मां विघ्नेश्वरी जैसे भजनों से अपनी स्वरांजली अर्पित की। इनके साथ तबले पर आनंद मिश्र, नाल पर शशि भूषण मिश्र तथा बांसुरी पर रवि कुमार ने बेहतरीन संगत किया।
तृतीय कार्यक्रम के रूप में कोलकाता से पधारी सोहिनी बासु का गायन हुआ। एक से बढ़कर एक भजनों के माध्यम से इन्होने तबला पुरोधा के चरणों में अपनी संगीतांजली अर्पित की।इनके साथ तबले पर पंडित किशोर कुमार मिश्र और हारमोनियम पर इंद्रदेव चौधरी ने बढ़िया संगत कर कार्यक्रम को एक नई ऊंचाई प्रदान की।
कार्यक्रम के दौरान सभागार में पूरन महाराज, अंजली मिश्रा, व्योमेश शुक्ला, कामेश्वर नाथ मिश्र, मीना मिश्रा, अमित मिश्र, श्रीदेव नारायण मिश्र, भावेश, पवन,निहाल, आलोक, अवनी, अवंतिका सहित तमाम शिष्य गण और संगीत प्रेमी उपस्थित थे।
Comments are closed.