भागलपुर: बुढ़िया काली मंदिर परिसर में पथराव एवं तोड़फोड़ की घटना के बाद आज तीसरे दिन भी असामाजिक तत्वों का गिरफ्तारी नहीं होने के विरोध में भाजपा नेता ने किया अनशन….
भागलपुर, बिहार न्यूज़ लाईव। मोहर्रम के दौरान ताजिया जुलूस में शामिल उपद्रवी तत्वों के द्वारा परबत्ती की बुढ़िया काली मंदिर परिसर में पथराव एवं तोड़फोड़ की घटना के बाद आज तीसरे दिन भी असामाजिक तत्वों का गिरफ्तारी नहीं होने के विरोध में भाजपा के निवर्तमान जिला अध्यक्ष सह निवर्तमान भागलपुर विधानसभा प्रत्याशी रोहित पाण्डेय ने आमरण अनशन शुरू किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हर किसी को अपनी बात रखने का अधिकार दिया गया है, जिसके तहत हम आज शांतिपूर्वक उपवास सह अनशन शुरू किए हैं।
भागलपुर का सौहार्द नहीं बिगड़े भागलपुर की जनता का विश्वास लोकतंत्र से नहीं टूटे इसी चीज को देखते हुए हमने यह अनशन शुरू किया है।साथ ही उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से प्रशासन नाथनगर के नाबालिक युवा को फेसबुक पोस्ट करने के आरोप में त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार की है,
वह तत्परता मंदिर पर पथराव करने वाले पर क्यों नहीं? उनसे बात करने आए एएसडीओ अन्नू कुमारी, मजिस्ट्रेट ड्यूटी में तैनात सबौर वीडियो प्रभात रंजन के अलावे इंस्पेक्टर, थानेदार आदि अपनी बातें समझाने का प्रयास किया लेकिन रोहित पाण्डेय ने कहा कि भागलपुर का माहौल खराब नहीं हो किसी भी तरह का बयान बाजी नहीं हो इसलिए मैंने अनशन स्थल पर भाषण बाजी या भीड़ जुटाने का काम नहीं किया है।
हमने लोकतांत्रिक तरीके से अनशन शुरू किया है जो असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी तक चलेगी।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से किसी भी पूजा आदि के बाद मूर्ति विसर्जन समिति के द्वारा या कोई भी जुलूस निकालने से पहले जब लोग परमिशन लेते हैं और कोई तरह की घटना होती है तो पुलिस प्रशासन सीधे तौर पर लाइसेंस लेने वाले लोगों के ऊपर मुकदमा करती है और उसे गिरफ्तार करती है तो आज वह व्यवस्था क्यों बदल गई।
अनशन स्थल पर लोग शांतिपूर्वक बैठे रहे हनुमान चालीसा चलता रहा।
मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार,पूर्व जिलाध्यक्ष अभय बर्मन, लोकसभा संयोजक शरद सालारपुरिया, जिला महामंत्री योगेश पांडे, जिला उपाध्यक्ष दिलीप निराला, डॉ रोशन सिंह, अंजना प्रकाश, डॉ प्रीति शेखर, अधिवक्ता मंच के जिलाध्यक्ष बिरेश मिश्रा, अमित कुमार, नमन मिश्रा, डॉ कमलेश झा आदि, डॉ संजय सिंह, डॉ बिहारी लाल,मनीष दास,देवव्रत घोष, संजीव सिंह,प्रणब दास,ओम भास्कर, दीपक शर्मा,रोशन राय, श्वेता सिंह, कुंदन देवी,पिंकी बागोरिया, जिया गोस्वामी,पूनम भगत, आशुतोष दिल्लू, मंडल अध्यक्ष आशीष सिंह, प्रतीक आनंद, पंकज गुप्ता, निरंजन सिंह, पार्षद जीवन कुमार, ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष अमरदीप शाह,चंदन पाण्डेय, मंतोष कापरी, बजरंग दल से राजकमल जायसवाल, एबीवीपी के कुणाल पाण्डेय, विनोद सिन्हा, सुधीर भगत, प्यारे हिंद,ओमप्रकाश गुप्ता, अरुण भगत, सौरव शर्मा, कुणाल सिंह, शशी मोदी विनय राय आदि मौजूद रहे।
Comments are closed.