बिहार न्यूज़ लाइव भागलपुर डेस्क: अकबरनगर: अकबरनगर भागलपुर मुख्य मार्ग एनएच 80 पर बुधवार को किसनपुर मोड़ के समीप बाइक से एसएससी एलडीसी की परीक्षा देने भागलपुर जा रहे सहदेवपुर शंभूगंज के एक 21 वर्षीय छात्र की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। घटना होता देख आसपास के ग्रामीण एवं रास्ते से गुजर रहे यात्री घटनास्थल की तरफ दौड़े। लेकिन गंभीर रूप से घायल मृतक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई।
जिसके बाद घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा अकबरनगर थाना पुलिस को दी गई। अकबरनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले शव की पहचान कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गया। मिली जानकारी के अनुसार मृतक छात्र अपने एक दोस्त के साथ एसएससी एलडीसी की परीक्षा देने भागलपुर के एक केंद्र पर बाइक से जा रहा था। इसी दौरान किशनपुर के समीप तेज रफ्तार से आ रही एक ट्रैक्टर जोरदार टक्कर मार दिया। जिसमें छात्र सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गया। जिसके बाद घायल छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ट्रैक्टर चालक धक्का मार ट्रैक्टर लेकर मौके पर से फरार हो गया।
वहीं छात्र की पहचान ग्राम सहदेवपुर,कैथा, शंभूगंज,जिला बांका निवासी मनोज चौधरी के 21 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार के रूप में हुई। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर थाना पुलिस ने बताया कि परिजन द्वारा थाना में आवेदन दिया जाता हैं तो मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
Comments are closed.