बिहार न्यूज़ लाइव वाराणसी डेस्क: वाराणसी| काशी हिंदू विश्वविद्यालय से सम्बद्ध बसंत महिला महाविद्यालय की प्रधानाचार्या प्रो. अलका सिंह पत्रकारों से रूबरू हुयी।
इस दौरान उन्होंने हर्ष पूर्वक यह जानकारी साझा की कि बसंत महिला महाविद्यालय राजघाट को नैक की टीम द्वारा A+ ग्रेड दिया गया है। उन्होंने बताया कि विगत 11 और 12 जुलाई को नेक की टीम आई थी और उसमें महाविद्यालय को A+ ग्रेड प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि यह एक लंबे प्रयत्न और सफर को दर्शाता है । नेक की टीम द्वारा प्राप्त ग्रेड से हम सभी में बहुत हर्ष है ।
उन्होंने कहा कि इसमें प्रबंध समिति, टीचिंग स्टाफ, छात्राओं सहित समस्त सदस्यों का पूर्ण सहयोग रहा है। नेक द्वारा प्रदत्त यह ग्रेड अपने आप में दर्शाता है कि कॉलेज में जितनी गतिविधियां हो रही है वह नई शिक्षा नीति के तहत छात्राओं को प्रदत्त की जा रही है,जिसमें जो भी वोकेशनल कोर्स है उनकी शिक्षा छात्राओं को दी जा रही है जिसका सीधा लाभ उन्हें मिल रहा है और उनकी ग्रेजुएशन के साथ साथ ही नौकरियां या इनकम होने लगती है तो ये छात्राओं के साथ ही महाविद्यालय के लिए भी एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।
Comments are closed.