जमुई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया शिलान्यास, जमुई और सिमुलतला रेलवे स्टेशन का 43 करोड़ 40 लाख की लागत से होगा कायाकल्प….
बिहार न्यूज़ लाइव मृगांक शेखर सिंह/जमुई डेस्क: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के के तहत जमुई रेलवे स्टेशन का लगभग 23 करोड़ 40 लाख तथा सिमुलतला रेलवे स्टेशन का 20 करोड़ रुपए की लागत से विकास किए जाने को लेकर रविवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यारंभ किया। विदित हो कि पीएम के द्वारा रविवार को पुनर्विकास योजना के अंतर्गत एकमुश्त देशभर के 508 रेलवे स्टेशनों का शिलान्यास किया गया , जिसमें जमुई तथा सिमुलतला रेलवे स्टेशन भी शामिल है।
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत दानापुर रेल मंडल के जमुई रेलवे स्टेशन का कायाकल्प लगभग 23 करोड़ 40 लाख रुपए की राशि से किया जाएगा वहीं आसनसोल रेल मंडल अंतर्गत सिमुलतला रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए करीब 20 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिलान्यास का कार्य किया।
जमुई रेलवे स्टेशन परिसर में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम के मद्देनजर समारोह स्थल पर भव्य पंडाल बनाया गया जहां भारी संख्या में नागरिक उपस्थित होकर कार्यारंभ के साक्ष्य बने।
जमुई के सांसद चिराग पासवान ने जमुई रेलवे स्टेशन परिसर में शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जमुई और सिमुलतला रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास किया जाना है। उन्होंने प्रधानमंत्री और रेल मंत्री के प्रति इस कार्य के लिए आभार जताया। कार्यक्रम में उपस्थित जमुई विधायक श्रेयसी सिंह ने भी कहा कि प्रधानमंत्री ने आम जनता की सुविधा का ख्याल रखकर बड़ा दिल दिखाया है। जमुई तथा सिमुलतला रेलवे स्टेशन समेत देश के कुल 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास से देश की बड़ी आबादी लाभांवित होगी।
उन्होंने भी प्रधानमंत्री और रेल मंत्री के प्रति आभार जताई।
बता दें कि भारतीय रेलवे अब आधुनिकीकरण की दिशा में आगे बढ़ रहा है। भारत सरकार अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत देश के 508 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की माध्यम से 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला को रख दिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिन राज्यों में स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी है। वे सभी 27 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में फैले हुए हैं। अमृत भारत स्टेशन योजना का कुल बजट 24 हजार, 700 करोड़ रुपये है। इस योजना के अंतर्गत देश के लगभग 1300 स्टेशनों को मल्टी मॉडल हब के तहत विकसित किया जाएगा। स्कीम के अंतर्गत पहले फेज में कुल 508 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया जाएगा।
बता दें कि जमुई और सिमुलतला रेलवे स्टेशन पुनर्विकास कार्य के तहत रेलयात्रियों की सुविधा , सुगमता व सुरक्षा को लेकर स्टेशन भवन , प्रवेश एवं निकास द्वार , फुटओवर ब्रिज , उच्च स्तरीय प्लेटफार्म , सर्कुलेटिंग एरिया , पार्किंग , दिव्यांगों के लिए सुविधा , प्रकाश व्यवस्था , बैठने की व्यवस्था , पेयजल व्यवस्था , स्वच्छता व्यवस्था , पहुंच पथ , संकेत एवं निर्देश बोर्ड , ट्रेन डिस्प्ले , उद्घोषणा प्रणाली ,
सुंदरीकरण आदि आवश्यक कार्य किए जाएंगे।मोके पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष कन्हैया कुमार सिंह ,पूर्व जिलाध्यक्ष प्रकाश भगत , लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी , प्रदेश स्तरीय नेता अशरफ अंसारी , संजय पासवान , जिलाध्यक्ष जीवन सिंह , रूबेन कुमार सिंह , रविशंकर पासवान , राष्ट्रदीप सिंह , सुभाष पासवान समेत भाजपा और लोजपा के दर्जनों नेता एवं सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
Comments are closed.