बिहार न्यूज़ लाइव भागलपुर डेस्क: अकबरनगर: अकबरनगर गैस एजेंसी में समीप स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से दैनिक जमा योजना पासबुक की राशि घोटाला करने का मामला प्रकाश में आया है। जिसको लेकर सैकड़ों खाताधारकों सहित दैनिक की राशि में जमा करने वाले दुकानदारों ने रविवार को थाना चौक स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में बैठक किया। बैठक में दुकानदारों ने बताया कि दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक द्वारा दैनिक जमा योजना की जाती है। जिसके तहत बैंक के प्रबंधक द्वारा बहाल एजेंट घर घर एवं दुकान दुकान पहुंचकर राशि जमा लेता था। इसी के तहत बैंक द्वारा बहाल एजेंट दुकान या घर पर पहुंचकर राशि जमा लेता था। राशि जमा के बदले हस्ताक्षर कर सिलीप देता था। लेकिन पिछले आठ महीने की राशि को बहाल एजेंट द्वारा गबन कर दिया है।
इस बात की जानकारी हम लोगों को तब हुई जब पैसे की जरूरत पडने पर पैसा निकासी के लिए हम लोग बैंक पहुंचे तो बैंक प्रबंधक ने बताया कि खाता ही गलत है। खाते पर राशि ही जमा नहीं है। उन्होंने बताया कि पिछले आठ महीने से एजेंट द्वारा पैसा लेकर मशीन खराब होने की बात कह कर एक डायरी पर जमा लिख दिया जाता था। लेकिन जमा ली गई राशि बैंक में जमा नहीं करता था। दुकानदारों सहित बैंक के ग्राहकों ने बताया कि सैकड़ों खाताधारकों में करीब करोड़ों रुपए का गबन होने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि बैठक कर निर्णय लिया गया है कि बैंक के शाखा प्रबंधक को आवेदन देकर इसकी जांच करने को कहा जाएगा।
यदि इस स्तर पर सुनवाई नहीं होती है तो मुख्य प्रबंधक बेगूसराय, बिहार के मुख्यमंत्री, डीजीपी बिहार,वरीय पुलिस अधीक्षक भागलपुर सहित तमाम वरीय अधिकारियों को इस संबंध में आवेदन देकर न्याय संगत जांच कर कानूनी कार्रवाई की गुहार लगाई जाएगी।
इधर दुकानदारों ने बताया कि किसी तरह दुकान से बचा बचा कर हम लोग पैसा जमा करते थे। जमा करने के बाद किसी जरूरी काम में पैसे काम आएंगे। लेकिन एजेंट द्वारा जमा पैसा गबन करने से हम लोगों की आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है।हालांकि खाताधारकों एवं दुकानदारों ने पैसा जमा लेने वाले एजेंट का नाम बताने से इनकार किया है।
Comments are closed.