मशरक पहुंचे प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी
बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: मशरक नगर पंचायत बस स्टैंड स्थित हनुमान मंदिर के समीप भाजपा युवा मोर्चा के बैनर तले बिहार में हो रहे अपराध भ्रष्टाचार, अराजकता, छात्र युवा एवं आम जनता पर दमन एवं लाठीचार्ज का भाजपा ने विरोध करते हुए हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की । प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत करते हुए बैनर पर हस्ताक्षर किया।
कार्यक्रम के प्रभारी युवा मोर्चा जिला मंत्री दुर्गेश गुप्ता, पार्टी के जिला प्रवक्ता त्रिभुवन तिवारी, वरिष्ठ नेता अजीत कुमार सिंह, पप्पू सिंह सिग्रीवाल, मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी सिंह, युवा अध्यक्ष नंदन ओझा, विकेश कुमार सिंह, मंडल अध्यक्ष बीरबल कुशवाहा, राकेश सिंह महंत, रंजन कुमार सिंह,अतुल पांडेय, धर्मेंद्र सिंह, झामलाल बाबा, सहित भाजपा पार्टी के कई पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव लाठी के बल पर सरकार चलाना चाहते हैं। चाहे अपराध, भ्रष्टाचार, शिक्षकों की नियुक्ति की मांग, युवाओं की नौकरी की मांग सभी को लाठी के बल पर दबाने का प्रयास किया जा रहा है।
हस्ताक्षर अभियान के तहत बिहार सरकार की कुरीतियों के खिलाफ हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन राजपाल को सौंपा जाएगा। उन्होंने बताया कि यह हस्ताक्षर अभियान पूरे बिहार प्रदेश में युवा मोर्चा के बैनर तले चलाया जा रहा है। हस्ताक्षर अभियान के तहत हजारों लोगों ने हस्ताक्षर फार्म पर हस्ताक्षर कर करके बिहार सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया ।
Comments are closed.