भागलपुर: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के तैयारियों की समीक्षा कर दिये दिशा निदेश….
भागलपुर, बिहार न्यूज़ लाईव। मंगलवार को
उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के सुचारू आयोजन हेतु की गई तैयारियों के संबंध में विस्तृत समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा निदेश दिये गये।
विचार विमर्श के क्रम में यह तथ्य उभर कर सामने आया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नवनिर्मत टाउन हॉल में अपराह्न 04 बजे से 06 बजे संध्या तक किया किया जाना प्रस्तावित है।स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होना वाला सांस्कृतिक कार्यक्रम देश भक्ति गीतों/नृत्य/नाट्य एवं संवाद पर आधारित होगा जिसमे किलकारी संस्था से संबंधित बच्चे,कक्षा 08 या उससे कम वर्ग के बच्चे, कक्षा 09 या उससे उपर वर्ग के बच्चे भाग लेंगे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने हेतु इच्छुक विद्यार्थी कार्यालय अवधि में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (सर्व शिक्षा अभियान),कार्यालय में इस हेतु 10 अगस्त तक आवेदन दे सकते हैं। बैठक में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महादलित टोलों में झंडोतोलन एवं पदाधिकारियों के संबद्धता हेतु की गई तैयारी के संबंध में समीक्षा की गई एवं जिला कल्याण पदाधिकारी को महादलित टोलों में झंडोतोलन के सुचारू संचालन हेतु आवश्यक तैयारी यथाशीघ्र पूर्ण करने का निदेश दिया गया है।
बैठक में महापुरूषों के प्रतिमा के साफ-सफाई एवं साज सज्जा के संबंध में भी विस्तृत चर्चा की गई एवं संबंधित पदाधिकारियों को उक्त वर्णित कार्य के सम्यक निष्पादन हेतु निदेशित किया गया है। बैठक में सहायक समाहर्त्ता, निदेशक डी.आर.डी.ए. जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, अग्रणी बैंक प्रबंधक, अध्यक्ष चैम्बर ऑफ कॉमर्स सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।
Comments are closed.