वरीय संवाददाता अंकित सिंह।
बिहार न्यूज़ लाइव अररिया डेस्क: भरगामा। प्रखंड मुख्यालय से कुछ ही दुरी पर स्थित जवाहर उच्च विद्यालय,प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय परिसर फिलवक्त जलमग्न है। बताया जा रहा है हल्की वारिस होने के बाद जवाहर उच्च विद्यालय परिसर जलमग्न हो जाता है। विद्यालय परिसर जलमग्न हो जाने से विद्यालय में नामांकित बच्चों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
जवाहर उच्च विद्यालय में नामांकित अंशु कुमार,ऋतेश कुमार,काजल कुमारी,विकास कुमार,अंशु आर्या,कोमल कुमारी,अंकित कुमार,प्रेम कुमार,पलक कुमारी,लता कुमारी आदि का कहना है विद्यालय परिसर में बराबर घुटने भर पानी जमा रहता है। विद्यालय आने-जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। स्कूल परिसर में पानी जमा रहने से खेल-कूद नहीं कर पाती हूं।
जबकि जवाहर उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजय कुमार आलोक का कहना है विद्यालय में नामांकित छात्रों की संख्या 559 है। विद्यालय में उपस्थिति लगभग दो सौ से तीन सौ तक रहता है। विद्यालय परिसर में बराबर जलजमाव रहने से उपस्थिति प्रभावित होती है।
जबकि प्रोजेक्ट कन्या विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार का कहना है स्कूल परिसर जलजमाव रहने से खासकर नामांकित बच्चीयों को आवागमन करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जलजमाव को लेकर स्थानीय विधायक एवं जनप्रतिनिधियों को सुचना दी गई है।
Comments are closed.