समस्तीपुर जिलाधिकारी ने काफी बरसात के मौसम खराब रहने के बाबजूद भी खानपुर प्रखंड के नत्थुद्वार गाँव पहुचकर मछली पालन के लिये युवाओं का बढ़ाया हौसला।
जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह में नत्थुद्वार गाँव पहुच कर किया तलाब का निरीक्षण।
बिहार न्यूज़ लाइव समस्तीपुर डेस्क: अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर प्रखंड के नत्थुद्वार गाँव निवासी निरंजन राय ने अपने निजी जमीन में तलाब निर्माण कराये हुए थे।बिहार सरकार के द्वारा मछली पालन कर रोजगार करने के लिये जोड़ दिया था।जिस पर नत्थुद्वार निवासी निरंजन राय ने अपने निजी जमीन में तलाब निर्माण कर मछली पालन कर रहे थे।जिसे निरीक्षण करने जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने आज मत्स्य जीवी एवं उद्योग पदाधिकारी के सभी टीमों के साथ नत्थुद्वार निवासी निरंजन राय की तालाब को निरीक्षण किया।तथा निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी श्री सिंह ने सभी युवाओं को रोजगार के लिए मछली पालन के लिए उत्साहित किये।मछली पालन को उद्योग के साथ जोड़कर समस्तीपुर के युवाओं को नई दिशा देकर सभी पदाधिकारी महोदय हम सभी युवाओ को बहुत बड़ी उम्मीद जगाये है।