बिहार न्यूज़ लाइव वाराणसी डेस्क: वाराणसी| बाबा भोलेनाथ की नगरी काशी में “बृहद पार्थिव पूजन एवं शिव महापुराण” की अपार सफलता के उपरांत 11 अगस्त को विश्वनाथ मन्दिर कोरिडोर में “अंतरराष्ट्रीय शिव संवाद” का आयोजन होना है। जिसमे देश और विदेश शिव भक्त भाग लेंगे, कई प्रदेश के विद्वान वक्ता “कण कण में शिव” को विभिन्न माध्यम से स्थापित एवं सिद्ध करेंगे। मनोरंजक और मनोहारी संवाद देश और विदेशों में शिव की सार्थकता प्रमाणित करेंगे।
इस कार्यक्रम का शुभारम्भ काशी के महापौर अशोक तिवारी करेंगे। दोपहर 1 बजे से सायं सात बजे तक चलने वाले कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रो से आये हुए विद्वान वक्ता पर्यावरण में, चिकित्सा में, कला में, वाणिज्य में, लोक कल्याण में शिव स्वामी और प्रबंधक है ये दर्शायेंगें । श्रद्धेय श्री रवि शंकर जी महाराज (गुरु भाई) कहते है यदि शिव हमारे सब कुछ हैं, तो व्यक्ति अवसाद और उन्माद में क्यूँ ? विवश और निराश क्यूँ ..? शिव को सौप कर खुद को निश्चिन्त हो जाइये।
अंतरराष्ट्रीय शिव संवाद की श्रृंखला की शुरुवात काशी से हो रही है। यह भारत की सबसे बड़ी उपलब्धि है। विश्व में पुनः सदियों बाद सनातन का परचम लहराने का प्रयास शिव संवाद के माध्यम से होगी । इसके बाद काठमांडू (नेपाल) के साथ दुनिया भर के अन्य देशो में शिव संवाद श्रृंखला शुरू की जाएगी।
Comments are closed.