*आर्य महिला पीजी कॉलेज में हथकरघा दिवस का आयोजन*
*प्रदर्शनी के संग बच्चों ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम*
बिहार न्यूज़ लाइव वाराणसी डेस्क: वाराणसी। राष्ट्रीय हथकरघा दिवस का आयोजन बुधवार को आर्य महिला पीजी कॉलेज में किया गया इस मौके पर आकर्षण का केंद्र बनी हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट प्रदर्शनी। भाजपा महिला मोर्चा काशी क्षेत्र और आर्य महिला पीजी कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दिलीप सिंह पटेल क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा काशी क्षेत्र व विशिष्ट अतिथि डॉक्टर कृतिका अग्रवाल प्रदेश महामंत्री महिला मोर्चा रही। अध्यक्षता श्रीमती नम्रता चौरसिया क्षेत्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा काशी ने की।
हथकरघा दिवस के मौके पर बोलते हुए मुख्य अतिथि भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने कहा कि स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग करने से हमारा देश आत्मनिर्भर बनेगा जरूर इस बात की है कि हम स्वदेशी का उपयोग करें और इसके लिए दूसरों को भी प्रेरित करें। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आवाहन पर इसका असर दिखाई भी देने लगा है तमाम त्योहारों पर जो हम विदेशी वस्तुओं का उपयोग करते थे उसमें काफी हद तक कमी आई है और हम स्वदेशी का उपयोग करना शुरू कर दिए हैं जरूरत इस बात की है कि इसे बड़े पैमाने पर उपयोग में लाया जाए।
उन्होंने कहा कि हथकरघा का उपयोग आत्मनिर्भर भारत के प्रधानमंत्री के स्वप्न को साकार करने का माध्यम है, हथकरघा निर्मित वस्तुओं का अधिकाधिक उपयोग, आज के परिवेश में आमदनी कैसे बढ़ाई जाए इस दिशा में भी काफी हद तक सार्थक सिद्ध होगी।
उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा हैंडलूम के प्रयोग से हमारे ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को रोजगार मिलेंगे तो उनके जीवन स्तर में भी सुधार आएगा यह सोच हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी की है जिसके लिए हम सभी भाजपा के लोग कार्य करेंगे और उस को बढ़ावा देंगे।
कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए स्वागत भाषण श्रीमती पूजा दीक्षित क्षेत्रीय मंत्री महिला मोर्चा काशी ने दिया, उन्होंने इस मौके पर इस पूरे आयोजन की सार्थकता पर प्रकाश डाला और हथकरघा दिवस के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि हमें प्रधानमंत्री की सोच के साथ चलना है और उसे साकार रूप प्रदान करना है । इसके साथ ही उन्होंने इस संपूर्ण वृहद कार्यक्रम के संयोजन का दायित्व भी निभाया। धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर रचना दुबे प्राचार्या,आर्य महिला पीजी कॉलेज तथा कार्यक्रम का संचालन पूजा पांडे क्षेत्रीय कार्यकारिणी सदस्य ने दिया।
मंच पर आयुषी श्रीमाली , राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, नम्रता चौरसिया, क्षेत्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा काशी, बबिता तिवारी, क्षेत्रीय महामंत्री, श्रीमती पूजा दीक्षित, क्षेत्रीय मंत्री महिला मोर्चा, काशी मौजूद रही।
कार्यक्रम में राकेश शर्मा क्षेत्रीय मंत्री भाजपा,श्री नवरत्न राठी मीडिया प्रभारी,भाजपा ,श्री एस बी तिवारी, सुनीता सिंह, प्रतिभा सिंह, वंदना सिंह, सुरेखा सिंह, यशा मौर्य,कुसुम सिंह पटेल, विनीता सिंह मौजूद रहे। पूरा कार्यक्रम स्थल भीड़ से खचाखच भरा था।
Comments are closed.