भगलपुर: विश्व आदिवासी दिवस एवं अगस्त क्रांति दिवस पर वीर आदिवासी क्रांतिकारियों को भावभीनी श्रद्धांजलि….

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

भागलपुर, बिहार न्यूज़ लाईव।बुधवार को फ्रेंड्स ऑफ तिलकामांझी सामाजिक मित्र मंडली भागलपुर द्वारा स्थानीय तिलकामांझी कार्यालय में विश्व आदिवासी दिवस एवं अगस्त क्रांति दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता संस्था के संस्थापक इंदु भूषण झा ने की। समारोह का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर संस्था के प्रधान संरक्षक जगतराम साह कर्णपुरी ने किया। उपस्थित सदस्यों ने वीर आदिवासी क्रांतिकारी सिदो कान्हू, चाँद भैरव, फूलो-झानो, बिरसा मुंडा और तिलकामांझी के तेल चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।तदुपरान्त अपने उद्बोधन में जगतराम साह कर्णपुरी ने कहा कि आदिवासी दिवस हमें वीर आदिवासी क्रांतिकारियों का पुण्य स्मरण कराता है।

 

आज हम जिस आजादी के वट वृक्ष के निचे सुख का अनुभव कर रहे है, उस वट वृक्ष को लगाने में आदिवासी देशभक्तों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। संपूर्ण भारत भूमि पर आदिवासी वीरों के बलिदान का रक्त बिखरा हुआ है। संस्था के सचिव रजनीश कुमार सिंह ने कहा कि अपनी स्वतंत्रता की रक्षा करना वीर आदिवासी क्रांतिकारियों से सीखे। जल,जमीन और जंगल पर पूर्ण अधिकार के लिए इन शुरवीरों ने अंग्रेजो के विरुद्ध लम्बी लड़ाई लड़ते हुए भारत भूमि को आजाद कराया। अध्यक्षता करते हूए इंदुभूषण झा ने कहा कि वीर आदिवासी क्रांतिकारियों की शौर्यगाथा धूमकेतु की तरह चमक रहा है।

- Sponsored Ads-

 

जंगल, तराई, पहाड़ो पर बसने वाले इन वीर योद्धाओं ने अंग्रेजी हुकूमत की जड़े हिला कर रख दी। आदिवासी वीर क्रांतिकारियों ने अपने प्राणों की आहुति देकर भारत भूमि को आजाद कराया । इन वीर आदिवासी योद्धाओं को मैं शत-शत नमन करता हूं।
इसके अलावा समारोह को राज कुमार झा, चंदन झा, राणा पोद्दार, सुमन भारती, प्रतीक आनंद, प्रतीक कुमार, अमीत कुमार सरस्वती, दीपक कुमार, अमित प्रताप सिंह, रोहित यादव, पवन कुमार यादव ने भी संभोधित किया।w

 

- Sponsored Ads-

Share This Article