भागलपुर: जिला निर्वाचन पदाधिकारी मतदान केन्द्रों की प्रारूप सूची पर विचार विमर्श हेतु बैठक का किया गया आयोजन….
भागलपुर, बिहार न्यूज़ लाईव।गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अर्हता तिथि 01. जनवरी 2024 के आधार पर मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण से संबंधित प्रकाशित मतदान केन्द्रों की प्रारूप सूची पर विचार विमर्श हेतु समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी उपस्थित थे। उक्त अवसर पर जानकारी दी गई कि प्राप्त दिशा निदेश के आलोक में 15 जुलाई 2023 से 29 जुलाई 2023 अवधि में शत-प्रतिशत मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन कार्य पूर्ण कर लिया गया है। तदोपरांत 10 अगस्त को मतदान केन्द्रों की प्रारूप सूची का प्रकाशन किया गया है।
उक्त के संबंध में बैठक में उपस्थित मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया। जानकारी दी गई की 10 अगस्त 2023 से 19 अगस्त 2023 तक मतदान केन्द्रों के प्रारूप सूची पर दावा एवं आपत्ति प्राप्त किया जाना है। दावा आपत्ति का निराकरण 25 अगस्त 2023 से पूर्व किया जाना है।
उक्त अवसर पर जानकारी दी गई कि 15 सौ से अधिक मतदाता वाले मतदान केन्द्रों की संख्या-24 है। अर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 के आधार पर प्रारूप निर्वाचक सूची का प्रकाशन दिनांक-17 ओकटुवर 2023 को किया जायेगा।
Comments are closed.