बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: बनियापुर (सारण) प्रखंड विभिन्न पंचायतो मे शहरों की तरह स्वच्छता कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है जहा लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के द्वितीय चरण मे ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के तहत पंचायतो में गिला और सूखा कचड़ा का उठाव होना है।
जिसके तजत जिला से आये जिला सलाहकार एस एल डब्लू एम राजीव कुमार के द्वारा ग्राम पंचायत राज मनिकपुरा के विभिन्न वार्डो में जनसमुदाय से साथ बैठक कर उपयोगिता शुल्क पर बल देने की बाते कही गयी जहा प्रतिदिन कचरा उठाव कर्मी को एक रुपया प्रति घर यानी तीस रुपया महीना देने के लिए शुल्क के रूप मे बताया।
और पंचायत में निरंतर ठोस कचरा और गिला कचरा का समुचित निपटान हो सके इसके लिए उन्होंने बैठक मे लोगो से अपील भी किया। सरकार इसके लिए गिला और सुखा कचरा प्रबंधन के लिए डस्टबिन भी उपलब्ध करा रही है।
वही पंचायत बनियापुर और सतुआ में अपशिष्ट प्रश्करण इकाई डब्लू पी यु में कार्यरत कर्मियों के साथ बैठक कर स्वच्छ्ता के भिन्न आयामो को उनके द्वारा बताया गया।जिसमे प्रखण्ड सम्यन्यक पंचायतो के मुखिया प्रतिनिधि और अन्य कर्मी उपस्थित रहे।
