बिहार न्यूज़ लाइव मृगांक शेखर सिंह/जमुई डेस्क: खैरा थाना में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक भगवान राम के नेतृत्व में बुधवार की सुबह पेट्रोलिंग किया जा रहा था, इसी दौरान खैरा आमीन मार्ग के पूर्णा खैरा गांव के पास दो ट्रक पुलिस को देखकर काफी तेजी से भागने लगा. जिसका पुलिस ने पीछा किया तथा खैरा-गरही मुख्य मार्ग पर प्रखंड कार्यालय के नजदीक आकर दोनों ट्रक को पकड़ लिया।
इस दौरान पुलिस ने एक ट्रक के चालक और उसके उपचालक को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि इसी बीच मौका पाकर दूसरा ट्रक चालक वहां से भाग निकला तथा सिकंदरा थाना क्षेत्र के कैथवारा के समीप ट्रक लगाकर वहां से भाग निकला। बाद में पहुंची पुलिस की टीम ने उक्त ट्रक को भी जब्त कर लिया।दोनों ट्रक पर 50 से भी अधिक मवेशियों को पुलिस ने बरामद किया है तथा उसे खैरा थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान के द्वारा सभी मवेशियों को एक स्थानीय व्यक्ति को सुपुर्द कर उसके देखरेख की जिम्मेवारी दी गई है।
गिरफ्तार चालक की पहचान चंद्रदीप थाना क्षेत्र के आढ़ा गांव निवासी भोला कुमार के रूप में किया गया है।पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि वह मवेशियों की खेप को लेकर नवादा से पश्चिम बंगाल जा रहा था। फिलहाल इस मामले में चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
Comments are closed.