अकबरनगर: 16 लीटर देशी शराब के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार….

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव अकबरनगर डेस्क: अकबरनगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 16 लीटर देशी शराब के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार किया है।इस बाबत थाना प्रभारी प्रियरंजन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी की दो कारोबारी सड़क मार्ग से बाइक पर देसी शराब लेकर आ रहा है। इसके बाद भागलपुर अकबरनगर मुख्य मार्ग पर किशनपुर मोड़ के समीप पुलिस बल के साथ पहुंचा। जहां देसी शराब लेकर आ रहे कारोबारी को पुलिस पहुंचने की भनक लग गई।

 

जिसके बाद कारोबारी भागने लगा। भागने के क्रम में दोनो कारोबारी को पुलिस बल के जवान ने खदेड़ कर पकड़ लिया।गिरफ्तार दोनों कारोबारी के पास तलाशी लेने पर 16 लीटर देसी शराब बरामद किया गया। गिरफ्तार दोनों कारोबारी अंगद कुमार एवं शिवम कुमार दामोदरपुर निवासी के रूप में पहचान हुई।साथ ही देसी शराब लाने में प्रयुक्त काले रंग की एक पल्सर बाइक को भी जप्त कर लिया गया। उन्होंने बताया कि आवश्यक कागजी कार्रवाई कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।

- Sponsored Ads-

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article