अजमेर: चौरासी कोसी परिक्रमा गायत्री परिवार द्वारा आज, यात्रा में संत महात्माओं के साथ नेता भी शामिल होंगे….
*यात्रा का समापन बुधवार को सांयकाल होगी
बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क: पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा ) तीर्थराज पुष्कर से गायत्री शक्ति पीठ द्वारा शुरू होने वाली चौरासी कोसी परिक्रमा शनिवार को होगी । यह जानकारी देते हुए गायत्री परिवार राजस्थान प्रभारी घनश्याम पालीवाल ने दी । पालीवाल ने बताया कि पवित्र पुष्कर सरोवर पर भगवान ब्रह्मा और गायत्री माता के रथ का विधिवत पूजा अर्चना कर श्रद्धालुओं द्वारा परिक्रमा की गई। रथ पर समस्त देव शक्तियों की स्थापना की गई पुष्कर तीर्थ के जितने भी तपोस्थली व धर्मस्थलों , मंदिर आदि का जल एकत्रित कर घट में समर्पित किया गया। बताया गया कि शांतिकुंज हरिद्वार से पूरे भूमंडल का समुद्रों, सभी तीर्थ का जल कुंभ का जल आया उसको भी इस घट में स्थापित किया गया। ब्रह्मा जी का रथ ,शक्ति कलश सहित 84 कोसी परिक्रमा में साथ होगा।
यह यात्रा 5 दिवसीय होगी । तत्पश्चात पुनः यात्रा 16 तारीख को सांयकाल पुष्कर ब्रह्म घाट पर पहुँचेगा। जिससे समस्त तीर्थो का जल एवं पंचगव्य पंचामृत से सरोवर का अभिषेक किया व महा आरती करके बुधवार को यात्रा का समापन किया जाएगा। इस यात्रा में लगभग 700 से अधिक लोगों की यात्रा में भाग लेने की संभावना है । यात्रा में 60 वाहन की टोलियां आ गई है जो जगह-जगह अभिषेक और गायत्री यज्ञ करेगी ।
डाक्टर सुरेश वैष्णव प्राचार्य ने बताया कि नागौर मजिस्ट्रेट सतीश कौशिक नागौर ने सपत्नीक पुष्कर सरोवर की पूजा अर्चना कर कलश को धारण कर इस यात्रा में सम्मिलित हुए ।
यह एकादश पुष्कर अरण्य तीर्थ प्रदक्षिणा धर्म जागरण यात्रा तीर्थ में आध्यात्मिक ऊर्जा का समावेश हो , इनका विकास हो 24 और 84 कोस के मार्गो को सुगम और सुविधा युक्त बनाने वृक्षारोपण आदि के काम हो । इस धार्मिक यात्रा में कई गणमान्य नागरिक, संत महात्माओं शामिल होंगे ।
Comments are closed.