बिहार न्यूज़ लाइव नालंदा डेस्क: बिहारशरीफ।नालंदा जिले में मनरेगा योजना में काम करने वाले मजदूरों को दो माह से मजदूरी नहीं मिली है। दो माह में प्रखण्ड में मनरेगा मजदूरों का करीब 1 करोड़ बकाया हो गया है। मजदूरी नहीं मिलने से मजदूर परिवारों की परेशानी बढ़ती जा रही है।
वहीं आगामी दिनों में रक्षाबंधन का पर्व भी आ रहा है। अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली स्तर से आदेश प्राप्त हो चुके है, एक-दो दिन में मजदूरों के खातों में मजदूरी की राशि आ जाएगी।इन दिनों मनरेगा के तहत प्रखण्ड क्षेत्र में कहीं तालाब निर्माण, कहीं बिल्डिंगों के निर्माण, वृक्षारोपण, पैन खुदाई आदि कार्य किया गया था है। इनमें काम कर रहे मजदूरों को अबतक कुल मजदूरी 3 करोड़ 67 लाख 20 हजार 2 सौ 68 रुपया मजदूरी हुआ है। जिसमे मजदूरों को खाता पर भुगतान 2 करोड़ 59 लाख 89 हजार 30 रूपया भुगतान हुआ हैं। बाकी मजदूरी 1 करोड़ 7 लाख 31 हजार 2 सौ 38 रुपया मजदूरी भगतान बाकी हैं।
पिछले दो माह से मजदूरों को मजदूरी की राशि नहीं मिली है। इसके कारण मजदूर परेशान हो रहे है। दो माह में प्रखण्ड में मनरेगा योजना में कार्यरत सभी मजदूरों की राशि भुगतान नहीं होने से मजदूरों की परेशानी इसलिये भी बढ़ रही है क्योंकि आगामी दिनों में रक्षाबंधन पर्व है, ऐसे में तैयारियों के लिये रुपयों की जरूरत है।मनरेगा लेखापाल संजय कुमार का कहना है कि मजदूरो के खातों में एक-दो दिन में राशि आ जाएगी। रक्षा बंधन के पर्व पर किसी भी मजदूरों को परेशान नहीं है पड़ेगा।
बिहारन्युज/ प्रमोद कुमार पांडेय
Comments are closed.