जमुई:जिनपर जिम्मेवारी बच्चों के भविष्य बनाने की वे उल्टा तिरंगा फहराकर राष्ट्रीय ध्वज का कर रहे अपमान
जमुई- मृगांक शेखर सिंह की रिपोर्ट/
जमुई में स्वतंत्रता दिवस पर एक बड़ी लापरवाही देखने को मिली जहां राष्ट्रीय ध्वज उल्टा फहराया गया। मामले का खुलासा एक फोटो एवं वीडियो से हुआ जो इंटरनेट मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल फोटो जमुई जिले के इस्लामनगर अलीगंज प्रखंड क्षेत्र के कैथा पंचायत अंतर्गत धनार गांव के आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 83 का बताया जाता है। जहां राष्ट्रीय पर्व 77 वाँ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया गया था। इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को उल्टा ही फहरा दिया गया। जिसका किसी के द्वारा शाम 4:30 बजे के करीब फोटो और वीडियो बना लिया गया और इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया गया।
इस्लामनगर अलीगंज के प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 83 पर उल्टा तिरंगा फहराने की जानकारी मिली है। वही मीडिया कर्मियों के संबंधित मामले के सवालों पर सीडीपीओ ज्योति कुमारी ने बताया कि जानकारी लेकर बताती हूं। लेकिन उन्होंने मीडिया कर्मियों का दोबारा फोन रिसीव करना मुनासिब नहीं समझा। जानकारी अनुसार राष्ट्रीय ध्वज को फहराने से पहले रिहर्सल कर लेना चाहिए था। लेकिन रिहल्सल नहीं किया गया और जल्दबाजी में राष्ट्रीय ध्वज को उल्टा ही फहरा दिया गया।
बता दें कि आज पूरा हिंदुस्तान एवं विदेशो में रह रहे भारतीय आजादी के जश्न मना रहे, वही जमुई के धनार आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 83 में झंडे का अपमान देखने को मिला, यहां न केवल झंडे को उल्टा फहराया गया बल्कि बिना किसी साज सज्जा के नंगी बॉस के सहारे झंडे को लटकाया गया है।
केंद्र के सेविका शकुंतला देवी व सहायिका शांति देवी जिनपर छोटे छोटे बच्चों के भविष्य को संभालने उन्हें देश की जानकारी देने के लिये अधिकृत किया गया है,आईसीडीएस कार्यक्रम के तहत वहीं यह उल्टा झंडा फहराने के बाद भी देर शाम तक उसे सही करना मुनासिब नही समझे।वहीं मिली जानकारी के अनुसार जो सेविका आंगनबाड़ी केंद्र में कार्यरत है उनके पति वर्ष 2000 में लक्ष्मण पासवान बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स बीएसएफ में दुश्मनों से लोहा लेते जंगे मैदान में उनकी शहादत हो गई थी।
Comments are closed.