वाराणसी| बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल एवं आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय, डोमरी, पड़ाव, वाराणसी में 77वे स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सभी बच्चों द्वारा रामनगर किले से लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रभातफेरी निकाली गई तथा लोगों के बीच प्रेम की भावना जागृत करने हेतु अनेक नारों का उद्घोष किया। तदोपरांत विद्यालय प्रांगण में सभी प्रभातफेरी करने वाले बच्चों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं का आगमन हुआ।
विद्यालय प्रांगण में ध्वजारोहण विद्यालय की संचालिका डॉ. जयशीला पांडेय के कमलों द्वारा हुआ। बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती नीता त्रिपाठी, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विजय शंकर मिश्र एवं विद्यालय के उप प्रबंधक मुकुल पांडेय ने सभी छात्र-छात्राओं एवं अध्यापक अध्यापिकाओं को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभ संदेश दिया।
विद्यार्थियों ने विभिन्न देश भक्तों की वेशभूषा में बाखूबी प्रदर्शन किया। आजादी का यह महोत्सव अति उत्साहपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।इस अवसर पर प्रमुख रूप से सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं, अभिभावक सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए।