बिहारशरीफ।आपने सुना होगा मुर्गी फॉर्म में अकसर मुर्गे या चुजे मिलते हैं। लेकिन बिहार के मुर्गी फॉर्म में अंग्रेजी शराब मिलने लगा है। मामला नालंदा का है, जहां मुर्गी फॉर्म में चुजे के जगह अंग्रेजी शराब छुपा कर रखा गया था।यूं तो कहने को बिहार में पूर्णशराबबंदी कानून लागू है, लेकिन शराब तस्कर किसी न किसी तरीके से राज्य में शराब की तस्करी कर रहे हैं।नालंदा में उत्पाद विभाग की टीम ने 15 लाख की शराब को जब्त किया है। वहीं, अंधेरे का फायदा उठाकर आस-पास रखवाली कर रहे तस्कर फरार हो गए।
जिस कमरे से शराब बरामद की गई है, उसे उत्पाद अधिनियम के तहत सील कर दिया गया है और मुर्गी फॉर्म के संचालक दीपक रंजन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम छापेमारी कर रही है।उत्पाद अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि जमसारी गांव के मुर्गी फॉर्म में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब छिपाकर रखी गई है।
शराब की आपूर्ति नालंदा और पटना जिले के विभिन्न इलाकों में की जाती है।इसके बाद उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान अंग्रेजी शराब की 240 बोतल बरामद हुई।तस्करों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी मुर्गी फॉर्म के संचालक दीपक रंजन के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। छापेमारी टीम में उत्पाद थानाध्यक्ष वी के ठाकुर के अलावा पटना और नालंदा के अधिकारी व उत्पाद के जवान शामिल थे।
बिहार न्युज Live/ प्रमोद कुमार पांडेय