मृतक तीनों आश्रितों से जाकर मिले बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष—– चक्रपाणि
भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव: गुरुवार को बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष डॉक्टर चक्रपाणि हिमांशु भागलपुर जिले के शाहकुंड प्रखंड के मिल्की गांव पहुंचे जहां एक ही दिन तीन मजदूर युवकों की मौत कुॅआ साफ करने के दौरान हुई है मृतक तीनों के कम उम्र रहने से गांव में मातम की स्थिति बनी हुई है। मृतक परिवारों को रोजी और रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है।ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि कुआं में बिजली के करंट रहने के कारण एक -एक कर तीनों मजदूर युवकों की मौत हो गई।
बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष डॉक्टर चक्रपाणि हिमांशु के साथ शाहकुंड प्रखंड के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी राजीव कुमार सिंह भी थें।बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने बताया कि कुआं में बिजली के करंट रहने के कारण एक ही गांव के तीन मजदूर युवक होरील यादव, मिथुन यादव, राजीव कुमार रंजन की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि बिजली विभाग के लापरवाही के कारण घटना घटित हो गई है। श्री हिमांशु ने कहा कि सभी मजदूर के परिजनों को श्रम संसाधन विभाग के द्वारा मिलने वाली सभी सुविधा को मुहैया कराया जाएगा। सभी ग्रामीणों का श्रम संसाधन विभाग के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा सभी ग्रामीणों से आग्रह करते हुए कहा कि आप सभी अपने अपने बच्चे को विद्यालय भेजने का काम करें शिक्षा सबसे बड़ी पूंजी होती है।