छपरा: सहायक निदेशक (नियोजन), अवर प्रोदेशिक नियोजनालय, छपरा के द्वारा बताया गया कि श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटना के नियोजन-सह- व्यावसायिक मार्गदर्शन योजनान्तर्गत अभ्यर्थियों को योग्यता के अनुरूप स्वरोजगार हेतु STUDY KIT प्रदान किया जाएगा। इस योजना अंतर्गत STUDY KIT में UPSC, BPSC, Railway, Banking, SSC इत्यादि में अनुसुचित जाति, अनुसूचित जन जाति, आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग, दिव्यांगजन एवं ट्रांसजेन्डर में जो बिहार राज्य के निवासी हो, जिनकी उम्र सीमा सरकारी सेवा के मापदण्ड के अनुरूप हो, शैक्षणिक योग्यता परीक्षावार अनुमान्य, जिनकी वार्षिक आय 1,80,000/- से कम एवं 18.08.2022 से पूर्व अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा में NCS Portal पर उनका निबंधन होना अनिवार्य रूप से हो।
बताया गया कि वैसे पत्रता धारक योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार दिनांक 16.08.23 से 30.09.23 अपराहन 05 बजे तक संबंधित प्रमाण-पत्रों की अभिप्रमाणित छायाप्रति के साथ सहायक निदेशक (नियोजन), अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा सारण को संबोधित करते हुए प्रपत्र में आवेदन दे सकते हैं। आवेदन प्रपत्र अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा में उपलब्ध है। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।
