* ड्रीम गर्ल 2 की कामयाबी के लिए मांगी दुआ
अजमेर/(हरिप्रसाद शर्मा) बॉलीवुड की मशहूर प्रोड्यूसर एकता कपूर शनिवार को विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पहुची। दरगाह के खादिम हाजी इमरान ने उन्हें जियारत करवाई गई। एकता कपूर ने अपनी आने वाली फिल्म ड्रीम गर्ल 2 की कामयाबी को लेकर दुआ मांगी। मशहूर प्रोड्यूसर एकता कपूर के दरगाह में पहुंचने के बाद उनके चाहने वालों की भीड़ लग गई। लोग फोटो खिंचवाने के लिए आतूर नजर आए।
जियारत के बाद खादिमों के द्वारा उनकी दस्तारबंदी कर उन्हें तबरुक भेट दिया गया।
मीडिया से बातचीत में एकता कपूर ने कहा कि हर साल ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में दुआ मांगने के लिए आती हैं। इस बार भी उन्हें दरगाह में आने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि दरगाह में आने वाले सभी लोगों की दुआएं पूरी होती हैं। अपनी आने वाली फिल्म को लेकर एकता ने दुआ मांगी है। इसके साथ ही देश में अमन-चैन, शांति और भाईचारा बना रहे इसे लेकर भी दुआ मांगी गई है। एकता कपूर के दरगाह में पहुंचने के बाद उनके चाहने वालों के द्वारा फोटो खिंचवाने के लिए पहले से ही भीड़ लग गई।